रामनवमी पर भड़काऊ मैसेज भेजने पर ग्रुप एडमिन व आरोपी पर होगी कार्रवाई, जुलूस पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर

झारखंड के सरायकेला-खरसावां के डीसी अरवा राजकमल ने बताया कि जिले में तीन कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. तीन पालियों में मॉनिटरिंग के लिए पदाधिकारी व कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है. भड़काऊ मैसेज/ वीडियो/ फोटो भेजना या शेयर करने पर संबंधित ग्रुप के एडमिन व संबंधित व्यक्ति पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

By Prabhat Khabar | March 28, 2023 4:06 AM

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के डीसी अरवा राजकमल ने बताया कि रामनवमी को लेकर जिले में तीन कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. तीन पालियों में मॉनिटरिंग के लिए पदाधिकारी व कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है. जुलूस वाले मार्ग पर ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी. इधर, पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि शहर में लाइट, सड़क किनारे बिछाये गये पेवर्स ब्लॉक की मरम्मत के साथ नालों की सफाई की जा रही है. कुल 15 ड्रोन कैमरा की मदद से निगरानी होगी.

बनाए गए हैं तीन कंट्रोल रूम

सरायकेला-खरसावां के डीसी अरवा राजकमल ने बताया कि जिले में तीन कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. तीन पालियों में मॉनिटरिंग के लिए पदाधिकारी व कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है. जुलूस वाले मार्ग पर ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी. अस्थायी सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जा रहे हैं. भड़काऊ मैसेज/ वीडियो/ फोटो भेजना या शेयर करने पर संबंधित ग्रुप के एडमिन व संबंधित व्यक्ति पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: रामनवमी को लेकर 28 से 31 मार्च तक अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, ड्रोन से जुलूस की होगी निगरानी

ड्रोन से होगी जुलूस की निगरानी

इधर, पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि शहर में लाइट, सड़क किनारे बिछाये गये पेवर्स ब्लॉक की मरम्मत के साथ नालों की सफाई की जा रही है. जुलूस मार्ग पर अस्थायी सीसीटीवी कैमरे (जहां नहीं है) लगाये जा रहे हैं. जुलूस के मार्ग पर आवश्यकता अनुसार बैरिकेडिंग की जा रही है. कुल 15 ड्रोन कैमरा की मदद से निगरानी होगी. जरूरत के अनुसार, पेड़ों की छंटनी हो रही है. जगह- जगह पर मोबाइल मेडिकल यूनिट उपलब्ध रहेगी.

Also Read: देवघर-रांची विमान सेवा शुरू, 36 यात्री आए रांची, 30 यात्रियों को लेकर देवघर के लिए उड़ी पहली फ्लाइट

Next Article

Exit mobile version