Pro Kabaddi League: हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धा का मुकाबला ड्रॉ, ऐसा था मैच का रोमांच
यूपी योद्धा के स्टार रेडर प्रदीप नरवाल एक बार फिर से अपना जादू मैच पर नहीं छोड़ पाये. वे अपनी टीम के लिए केवल 6 प्वाइंट ही जुटा पाये.
प्रो कबड्डी सीजन 8 (Pro Kabaddi League) के 49वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers ) और यूपी योद्धा (UP Yoddha ) के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. आखिर तक मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया और ड्रॉ से ही दोनों टीमों को संतोष करना पड़ा. दोनों टीमों का स्कोर 36-36 रहा.
प्रदीप का फिर नहीं चला जादू
यूपी योद्धा के स्टार रेडर प्रदीप नरवाल एक बार फिर से अपना जादू मैच पर नहीं छोड़ पाये. वे अपनी टीम के लिए केवल 6 प्वाइंट ही जुटा पाये. जबकि उनकी टीम के सुरेंद्र गिल ने शानदार प्रदर्शन किया और 14 प्वाइंट बनाये. इसके अलावा रेडर श्रीकांत यादव ने 5, कप्तान नीतीश कुमार ने 3, आशु सिंह ने 1 प्वाइंट बनाये.
हरियाणा स्टीलर्स के रेडर विकास खंडोला का बेहतरीन प्रदर्शन
हरियाणा स्टीलर्स के स्टार रेडर विकास खंडोला ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये. विकास ने कुल 17 प्वाइंट अपनी टीम के लिए बनाये. जबकि उनकी टीम से मीतू ने 6, डिफेंडर सुरेंद्र नड्डा ने 5 प्वाइंट बनाये.
Also Read: प्रो कबड्डी लीग में प्रदीप नरवाल पर लगा करोड़ो का दांव, बने PKL के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
पहले हाफ में हरियाणा से आगे थी यूपी की टीम
पहले हाफ में यूपी की टीम ने हरियाणा पर एक अंक की बढ़त बना लिया था. पहले हाफ में हरियाणा का स्कोर 13 और यूपी का 14 था. जिसमें यूपी ने हरियाणा को एक बार ऑल आउट भी किया था.
दूसरे हाफ में हरियाणा ने दिखाया दम
दूसरे हाफ में हरियाणा की टीम ने दम दिखाया और यूपी पर एक अंक की बढ़त बनाते हुए स्कोर को बराबर किया. दूसरे हाफ में हरियाणा का स्कोर 23 और यूपी का स्कोर 22 रहा. दूसरे हाफ में दोनों टीमें एक-एक बार ऑल आउट हुईं.