आगरा: पुलिस की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़, स्कूल में लूट करने वाले चार गिरफ्तार, दो को लगी गोली

आगरा के एक स्कूल में कुछ दिनों पहले बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर बदमाशों की धर पकड़ शुरू कर दी. सोमवार देर रात को पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो घायल हो गए और दो अन्य गिरफ्तार हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk |

आगरा के कॉन्वेंट स्कूल में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने दो और बदमाश मौके से गिरफ्तार किए हैं. पुलिस ने बदमाशों से लूट का माल बरामद किया है. देवरी रोड स्थित पट्टी पंचगाई के पास सेंट जोसिफ वर्ल्ड स्कूल में 6 दिन पहले करीब 8 से 10 बदमाशों ने धावा बोल दिया था. स्कूल संचालक जय सिंह की बहन रजनी और उनके पति नवीन सिंह को बंधक बनाकर करीब चार घंटे तक लूटपाट की थी. हालांकि पुलिस ने लूट की धारा में मुकदमा दर्ज किया था. बदमाश स्कूल से 15 बैटरी, तीन एलईडी, 50 हजार व एक कार ले गए थे.

लूट के सामान बरामद

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि एसओजी, सर्विलांस व थाना पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए जुटी थी. पुलिस को सोमवार रात को सूचना मिली कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का मूवमेंट है. पुलिस ने उनकी घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. इसमें दो बदमाश सनी और बाला सागर के पैर में गोली लगी. पुलिस ने दो अन्य बदमाश सचिन और अरविंद को भी गिरफ्तार कर लिया है. सभी के पास से लूटी गई 8 सोलर बैटरी, 10 हजार रुपए व तीन एलईडी बरामद हुई है. घायलों को उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.

Also Read: देवरिया हत्याकांड: ज्ञानप्रकाश दूबे उर्फ साधू को बुलाएगी पुलिस, सबकुछ लुटाकर चले गए थे गुजरात, खुलेंगे कई राज
पीड़ित ने बताइ आपबीती

पीड़ितों ने पुलिस को पूरी कहानी बताई थी कि नकाबपोश बदमाशों की संख्या 10 थी. मगर, जब पीड़ित पक्ष थाने में अपनी तहरीर लेकर पहुंचा तो पुलिस ने तहरीर को बदलवा दिया. बताया गया है कि पुलिस ने कहा कि इसमें बदमाशों की संख्या 4 कर दो, बाकी तहरीर में जो लिखा है, उसे वैसे ही रहने दो. पीड़ित पक्ष ने कहा भी कि बदमाश 4 से ज्यादा थे. इस पर कहा गया कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. कार्रवाई वैसे ही होगी. सभी बदमाश पकड़े जाएंगे. पुलिस के कहने पर पीड़ित ने तहरीर बदल दी.

Also Read: यूपी की राजधानी लखनऊ में खुला पहला Robot रेस्टोरेंट, यकीन नहीं हो रहा तो एक बार देखें ये वायरल वीडियो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar News Desk

Prabhat Khabar News Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >