Dirty Pillowcase Effects: तकिये का गंदा कवर कैसे आपके चेहरे को पहुंचा रहा नुकसान? जान लें इससे पहले हो जाए देर
Dirty Pillowcase Effects: क्या आप अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखना चाहते हैं, लेकिन फिर भी चेहरा डल और थका-थका नजर आता है? इसका एक आसान लेकिन अक्सर नजरअंदाज किया जाने वाला कारण है गंदा तकिये का कवर. इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि गंदे तकिये के कवर से आपकी स्किन पर क्या असर पड़ता है और इसे कैसे रोका जा सकता है.
Dirty Pillowcase Effects: हम सभी चाहते हैं कि हमारी स्किन हमेशा खूबसूरत, हेल्दी और फ्लॉलेस बनी रहे. इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए हम तरह-तरह के तरीके और प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं. अक्सर हम अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए सबकुछ करते हैं, लेकिन कुछ छोटी सी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिन पर खास ध्यान देना जरूरी होता है. ऐसी ही एक चीज है तकिये का कवर. अक्सर देखा गया है कि हम एक ही तकिये के कवर का इस्तेमाल लंबे समय तक करते रहते हैं, बिना उसे बदले. डेली की बात करें तो हम कम से कम 6 से 8 घंटे अपना चेहरा इसी पर रखकर सोते हैं. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर इसे समय-समय पर साफ न किया जाए, तो धीरे-धीरे यह हमारी स्किन को डैमेज कर सकता है. कई बार ऐसा भी होता है कि गंदे तकिये के कवर की वजह से चेहरे पर पिंपल्स, खुजली और डलनेस जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं. इस आर्टिकल में हम आपको आसान भाषा में बताएंगे कि गंदे तकिये के कवर का आपकी स्किन पर क्या असर पड़ सकता है.
तकिये के कवर को क्यों साफ करना है जरूरी?
तकिये का इस्तेमाल हर दिन होता है जिस वजह से इसमें पसीना, ऑइल्स, डेड स्किन सेल्स, धूल और बैक्टीरिया जमा होने लगते हैं. अगर आप इसे समय-समय पर साफ नहीं करते हैं या फिर इसे बदलते नहीं है तो गंदगी और बैक्टीरिया को बढ़ने का मौका मिलता है. ऐसे में जब आप रात को ऐसे तकिये में अपना चेहरा रखकर सोते हैं तो कुछ ही समय में आपको स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स होनी शुरू हो जाती है.
पिंपल्स और मुंहासों का खतरा
जब आप गंदे तकिये के कवर को लंबे समय तक साफ नहीं करते हैं या फिर उसे बदलते नहीं है तो आपको पिंपल्स और एक्ने जैसी प्रॉब्लम्स हो सकती है. रात को सोते समय आपका चेहरा तकिये के कवर से संपर्क में आता है जिससे ये ऑइल्स और बैक्टीरिया आपके स्किन के पोर्स में घुस जाते हैं. ऐसा होने की वजह से आपके स्किन में मौजूद पोर्स बंद होने लगते हैं और इसी वजह से आगे चलकर आपको मुंहासे, वाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स होने लगते हैं. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको हर कुछ दिनों में तकिये के कवर को साफ जरूर करना चाहिए.
स्किन का डल और बेजान दिखना
अगर आप अपनी स्किन को खूबसूरत और हेल्दी बनाने के लिए हर तरीका अपना रहे हैं, लेकिन फिर भी आपकी स्किन ग्लोइंग नहीं लग रही है, तो इसके पीछे तकिये का गंदा कवर भी कारण हो सकता है. गंदे तकिये के कवर का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन अपनी नेचुरल चमक खो देती है और साथ ही चेहरा थका-थका और बेजान नजर आने लगता है.
एलर्जी, खुजली और रैशेज का खतरा
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि गंदे तकिये के कवर्स में मौजूद धूल और डस्ट माइट्स आपकी स्किन में एलर्जी का कारण बन सकते हैं. इसके अलावा आपकी स्किन पर खुजली, रेडनेस, जलन और रैशेज जैसी प्रॉब्लम्स भी हो सकती है. अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपके लिए तकिये का गंदा कवर और भी ज्यादा नुकसानदेह हो सकता है.
झुर्रियां और एजिंग जल्दी दिखना
जब तकिये का कवर गंदा होता है तो वह स्किन के साथ सोते समय ज्यादा घिसता है. इस फ्रिक्शन की वजह से आपकी आंखों और गालों के पास फाइन लाइन्स और झुर्रियां समय से पहले ही दिखने लग जाते हैं. अगर आप अपनी इस गलती को सुधारते नहीं है तो आपको स्किन समय से पहले ही बूढ़ी नजर आने लगती है.
नाइट स्किन केयर का असर कम होना
आपकी स्किन को खूबसूरत और हेल्दी रखने के लिए अक्सर हम रात को सोते समय कुछ क्रीम्स और सीरम्स का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करते हैं. लेकिन जब तकिये का कवर गंदा होता है तो ये प्रोडक्ट्स हमारी स्किन पर नहीं बल्कि तकिये के कवर पर लग जाते हैं. आपकी यही गलती स्किनकेयर प्रोडक्ट्स को भी सही तरीके से काम करने नहीं देती है.
स्किन को खूबसूरत और हेल्दी रखने के लिए क्या करें?
अगर आप अपनी स्किन को हेल्दी और खूबसूरत बनाये रखना चाहते हैं तो आपको हफ्ते में कम से कम दो बार तकिये के कवर को जरूर बदलना चाहिए. इसके अलावा आपको हमेशा एक कॉटन और सिल्क कवर का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा आपको रात को सोने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से धोना चाहिए और बालों को भी साफ रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Oily Skin Care Tips: ऑयली स्किन वालों के लिए परफेक्ट स्किनकेयर गाइड, पिंपल्स और चिपचिपाहट का परमानेंट इलाज
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.
