झारखंड के खूंटी में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

खूंटी के मारंगहादा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आयी. पीड़िता ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की, तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2022 7:30 PM

Jharkhand News: खूंटी जिला अंतर्गत मारंगहादा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती के साथ पांच युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के बयान के आधार पर खूंटी महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक जबरा पहान है, वहीं अन्य चार आरोपी नाबालिग हैं. उनकी उम्र लगभग 13 से 16 वर्ष के बीच है.

शौच करने गयी पीड़िता के साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म

घटना के संबंध में बताया गया कि पिछले एक महीने से वह मारंगहादा थाना क्षेत्र में दीदी के पास रह रही थी. घटना के दिन शाम में पीड़िता शौच के लिए झाड़ियों की ओर गयी थी. इसी क्रम में पांच युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान पीड़िता बेहोश हो गयी. जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटी, तो उसकी दीदी और अन्य परिजन खोजबीन के लिए निकले.

पुलिस ने बाल कल्याण समिति के समक्ष किया पेश

इसी बीच उसके परिजनों ने पीड़िता को बेहोश पाया. परिजनों ने उसे घर लाया, जहां वह दो दिनों तक बेहोश पड़ी रही. स्वस्थ होने के बाद सोमवार को खूंटी महिला थाना आकर पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच करा ली है और बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर दी है.

Also Read: कोडरमा के चंदवारा में सात अवैध क्रशर पर चला बुलडोजर, आरा मिल से लाखों की लकड़ी जब्त

जरियागढ़ थाना में भी नाबालिग के सामूहिक दुष्कर्म

बता दें कि इससे पहले पांच जून को भी जरियागढ़ थाना में एक नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आयी थी. इस मामले में नाबालिग बच्ची के साथ चार नाबालिग आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर बाल सुधार गृह भेज दिया था.

रिपोर्ट : चंदन कुमार, खूंटी.

Next Article

Exit mobile version