profilePicture

आसनसोल-बर्दवान-हावड़ा के बीच ट्रेनों का परिचालन आज ठप, यात्रियों को हो रही हैं परेशानी, देखें फोटोज

आसनसोल-बर्दवान-हावड़ा आज ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप है. इस सूचना के बाद से रेल यात्रियों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2023 2:06 PM
an image

बर्दवान, मुकेश तिवारी. पूर्व रेलवे जोन के हावड़ा बर्दवान आसनसोल और बीरभूम के मध्य लोकल और दूर दराज के ट्रेनों का आवागमन बंद रहने से रविवार को हावड़ा और आसनसोल डिवीजन के यात्रियों को विभिन्न स्टेशनों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा . हालांकि इन ट्रेनों के बंद रखने की सूचना रेलवे द्वारा पहले ही दे दी गई थी. हालांकि इसके बावजूद साधारण यात्रियों में बर्दवान, आसनसोल, दुर्गापुर ,पानागढ़, रामपुरहाट, सिउड़ी ,बोलपुर आदि स्टेशनों पर मुसीबतों का सामना करना पड़ा.

बताया जाता है की बर्दवान स्टेशन के पास पुराने ओवरब्रिज को तोड़ा जा रहा है. इसलिए रविवार को पूरा स्टेशन बंद किया गया है. जिसके चलते हावड़ा-बर्दवान, बर्दवान-बंडेल, बर्दवान-आसनसोल और बर्दवान-रामपुरहाट शाखाओं में सभी लोकल ट्रेनें रद्द हैं.सप्ताह के अंत में अचानक ट्रेन बंद (रद्द) होने से दैनिक यात्रियों की चिंता बढ़ गयी है. कई लोगों को पता भी नहीं चला कि ट्रेन बंद है. स्टेशन पर आते ही अनलोगों ने ट्रेन रद्द किए जाने की खबर सुनी और चिंता में पड़ गए.

बताया जाता है की बर्दवान का पुराना ओवरब्रिज सौ साल से भी ज्यादा पुराना है. ब्रिज के जर्जर होने पर बहुत पहले ही इस पुल से भारी वाहनों का यातायात रोक दिया गया था. वैकल्पिक पुल को लेकर काफी तनाव जारी था. अंत में, रेलवे और राज्य सरकार के बीच एक संयुक्त उद्यम में तीन साल पहले एक अत्याधुनिक फ्लाईओवर का निर्माण किया गया . यह नया पुल बनने से कालना, कटवा, कोलकाता, दुर्गापुर और आसनसोल से जुड़ गया है. संयोग से, पुराने पुल के विध्वंस से पहले से ही बर्दवान से हर दिन रेल यातायात में बड़ा व्यवधान हो रहा था.

संबंधित खबर

रामदास सोरेन के निधन पर राज्यपाल, चंपाई ने शोक व्यक्त किया, सीएम हेमंत सोरेन बोले- ऐसे नहीं जाना था रामदास दा…

Ramdas Soren News: 2005 में झामुमो से इस्तीफा देकर निर्दलीय लड़ गये थे विधानसभा चुनाव

Ramdas Soren Biography : 44 साल का राजनीतिक जीवन, ग्राम प्रधान से कैबिनेट मंत्री तक का सफर

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन नहीं रहे, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ली अंतिम सांस

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version