T20 World Cup 2022: क्या अब भी पाकिस्तान टीम पहुंच सकती है सेमीफाइनल में? जानें पूरा समीकरण

भारत के हाथों बांग्लादेश की हार के बाद पाक टीम की सेमीफाइनल की राह कठिन हो गयी है. लेकिन पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ में अबभी बनी हुई है. प्वाइंट टेबल में पाकिस्तान की टीम इस समय केवल दो अंकों के साथ 5वें स्थान पर है.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार को टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सुपर-12 के ग्रुप बी में 6 अंकों के साथ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. लेकिन क्या इससे पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो चुकी हैं? भारत के हाथों बांग्लादेश की हार के बाद पाक टीम की सेमीफाइनल की राह कठिन हो गयी है पर वह अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. बता दें कि पाकिस्तान को अभी दो मुकाबले खेलना बाकी है.

सेमीफाइनल की दौड़ में अबभी बनी हुई है पाकिस्तान टीम

पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की दौड़ में अबभी बनी हुई है. प्वाइंट टेबल में पाकिस्तान की टीम इस समय केवल दो अंकों के साथ 5वें स्थान पर बनी हुई है. पाकिस्तान 3 मैचों में केवल एक में ही जीत दर्ज की है और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के अभी दो और मुकाबले खेलने हैं, जिसमें उसे हर हाल में जीत दर्ज करना होगा. तभी उसे सेमीफाइनल का टिकट मिल सकता है. पाकिस्तान को एक मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है, जबकि दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ. दक्षिण अफ्रीका की टीम 3 मैच में दो जीत और टाई के बाद पांच अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम बड़ा उलटफेर करने में माहिर है. वैसे में पाकिस्तान के लिए दोनों ही मैच आसान नहीं होने वाला है.

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2022: आज दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा पाकिस्तान, देखें संभावित प्लेइंग XI और वेदर-पिच रिपोर्ट दूसरे टीमों के नतीजों पर निर्भर पाक टीम

इसके अलावा पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरे टीम के नतीजों पर निर्भर करना होगा. अगर दक्षिण अफ्रीकी टीम नीदरलैंड से अपना मैच हार जाए या नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो जाए तो पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. इतना ही नहीं पाक टीम चाहेगी कि भारत अपने ग्रुप के आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे से बड़े अंतर से हार जाए. अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया का नेट रन रेट पाकिस्तान से नीचे चला जाएगा और पाक टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. हालांकि यह होना काफी मुश्किल है.

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है दक्षिण अफ्रीका

गौरतलब है कि पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में 3 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना चौथा मुकाबला खेलेगी. ऐसे में पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल की उम्मीद को जीवित रखने के लिए इस मैच को हर हाल में जितना होगा. वहीं दक्षिण अफ्रीका इस मैच को जीतकर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है. आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका एकमात्र ऐसी टीम है जिसने एक भी मैच नहीं हारा है. जबकी पाकिस्तान टीम को भारत और जिम्बाब्वे के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि पाकिस्तान को अपने पिछले मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ जीत मिली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sanjeet Kumar

A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >