Jharkhand Naxal News: झारखंड की बंदगांव पुलिस ने नक्सली समेत दो आरोपियों को दबोचा, भेजा जेल

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंदगांव थाना के प्राथमिक अभियुक्त दानियल मुण्डा उर्फ दानियल बोदरा उर्फ लम्बू एवं प्रवीण महतो घर आए हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने मामले का सत्यापन कर टीम गठित की और छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया है.

By Guru Swarup Mishra | October 16, 2022 10:08 PM

Jharkhand Naxal News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की बंदगांव पुलिस ने फरार आरोपियों को धर दबोचा. इसके बाद इन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंदगांव थाना के प्राथमिक अभियुक्त दानियल मुण्डा उर्फ दानियल बोदरा उर्फ लम्बू एवं प्रवीण महतो घर आए हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने मामले का सत्यापन कर टीम गठित की और छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया है.

गांव से पुलिस ने दबोचा

बंदगांव पुलिस ने जिन दो आरोपियों को अरेस्ट किया है, उन गिरफ्तार आरोपियों में दानियल मुण्डा पश्चिमी सिंहभूम जिले के टेबो थाना का रहने वाला है, जबकि प्रवीण महतो खूंटी जिले के मुरहू थाना के इट्ठे गांव का रहने वाला है. पुलिस को खबर मिली थी कि दोनों फरार आरोपी घर पहुंचे हुए हैं. इसके बाद छापामारी कर इन्हें गिरफ्तार किया गया.

Also Read: नई शिक्षा नीति-2020 पर राष्ट्रीय सम्मेलन, प्रो सीबी शर्मा बोले-‘इंडिया’ को भारत बनाएगी ये शिक्षा नीति

दानियल मुण्डा चल रहा था फरार

गिरफ्तार प्राथमिक अभियुक्त दानियल मुण्डा बंदगांव थाना में नक्सल कांड में काफी दिनों से फरार चल रहा था. इसके विरुद्ध टेबो थाना में नक्सल कांड दर्ज है. इसमें वह जेल जा चुका है. जेल से लौटने के बाद ये फिर नक्सल गतिविधियों में शामिल हो गया था. उसको पुलिस ने उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: Diwali 2022 : दिवाली में दीया बनाने वाले कुम्हारों की जिंदगी है कितनी रोशन, कितने बदले आर्थिक हालात

फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बंदगांव थाना का प्राथमिक अभियुक्त प्रवीण महतो को पुलिस ने रात्रि में गिरफ्तार किया. इसके विरुद्ध मादक द्रव्य पदार्थ के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया था. प्रवीण महतो पिछले चार महीने से फिरार चल रहा था. छापामारी दल में अंचल निरीक्षक चन्द्रशेखर कुमार, बंदगांव थाना प्रभारी विकास कुमार, सतीश कुमार, निर्भय कुमार एवं सैट- 55 के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Also Read: रांची में बोले बिहार के पूर्व मंत्री सह वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी-निषाद समाज को कराना है SC-ST में शामिल

रिपोर्ट : अनिल तिवारी, बंदगांव, चाईबासा