मुंगेर गोलीकांड पर CISF की कथित रिपोर्ट वायरल, कांग्रेस की राज्यपाल से मांग- सरकार को करें बर्खास्त

मुंगेर गोलीकांड को लेकर सीआइएसएफ की जारी कथित रिपोर्ट के वायरल होने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राज्यपाल फागू चौहान से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरायते हुए प्रदेश सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2020 10:51 PM

मुंगेर गोलीकांड को लेकर सीआइएसएफ की जारी कथित रिपोर्ट के वायरल होने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राज्यपाल फागू चौहान से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरायते हुए प्रदेश सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है.

राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि राज्यपाल का स्वास्थ्य थोड़ा खराब था, इसके बाद भी उन्होंने मामले की गंभीरता को समझा व हमको मिलने के लिए समय दिया. सीआइएसएफ ने इ-मेल के जरिये तो रिपोर्ट भेजी है, उससे साबित हो गया है कि गोली सरकार ने ही चलवायी है. घटना के लिए डीएम व एसपी दोषी है.

कांग्रेस ने राज्यपाल से मांग की है कि वे मां के भक्तों पर गोली चलवाने वाली सरकार को बर्खास्त करे. मृतक अनुराग के परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाये. तत्कालीन डीएम राजेश मीणा व एसपी लिपि सिंह को निलंबित कर उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाये. सुरजेवाला ने दावा किया कि राज्यपाल ने कांग्रेस नेताओं की बात पर सकारात्मक रुख दिखाया है.

Also Read: बिहार चुनाव के बीच मुंगेर में हिंसा, आखिर क्यों बढ़ती जा रही है पुलिस की चिंता?
सरकार ने उचित कार्रवाई की : मांझी

मुंगेर कांड पर घिरी नीतीश सरकार के बचाव में हम के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी आ गये है़ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना के बाद सरकार ने तत्काल व उचित कार्रवाई की है़ वहां के डीएम व एसपी को हटा दिया गया है़

Also Read: Munger News: बिहार चुनाव के बीच मुंगेर गोलीकांड पर बवाल, राजनीतिक साजिश या कुछ और?
चिराग की तीखी प्रतिक्रिया

लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने कहा है कि मुंगेर में मां दुर्गा के भक्तों के साथ जो हुआ उसे शर्मनाक घटना कहना कम होगा. सरकार को महिसाषुर की संज्ञा देते हुए कहा उसके इशारे पर स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई की है. सरकार के आदेश के बिना प्रशासन गोली नहीं चला सकता है़. मां दुर्गा के भक्त इस व्यवस्था को दस तारीख को खत्म करेंगे.

Posted By: Utpa kant

Next Article

Exit mobile version