Ashalata Wabgaonkar Death : दिग्गज अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर का निधन, अमिताभ बच्चन के साथ भी किया था काम

Ashalata Wabgaonkar Death - मराठी और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस आशालता वाबगांवकर (Ashalata Wabgaonkar) का निधन हो गया. उनकी उम्र 83 साल थी. बीते दिनों वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं, जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि आशालता ने फिल्म 'जंजीर' में अमिताभ बच्चन की सौतेली मां का किरदार निभाया था. इस किरदार ने उन्हें काफी फेमस कर दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2020 12:03 PM

Ashalata Wabgaonkar Death – मराठी और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस आशालता वाबगांवकर (Ashalata Wabgaonkar) का निधन हो गया. उनकी उम्र 83 साल थी. बीते दिनों वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं, जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि आशालता ने फिल्म ‘जंजीर’ में अमिताभ बच्चन की सौतेली मां का किरदार निभाया था. इस किरदार ने उन्हें काफी फेमस कर दिया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशालता वाबगांवकर का देहांत मंगलवार की सुबह अस्पताल में हुआ. उनके परिवार ने बताया कि वह सतारा अस्पताल में अपने मराठी सीरियल ‘आई कलुबाई’ की शूटिंग करने पहुंची थीं. जहां पर उनकी कोरोना वायरस की जांच की गई थी. जिसमें वह वायरस से संक्रमित पाई गई थीं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने एक्ट्रेस आशालता को श्रद्धांजलि दी.

आशालता वाबगांवकर का अंतिम संस्कार सतारा में ही किया जाएगा. बता दें कि आशालता ने कई हिट हिंदी फिल्में में अभिनय किया है. उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘जंजीर’ थी. जिसमें आशालता वाबगांवकर ने अमिताभ बच्चन की सौतेली मां का किरदार निभाकर अपनी पहचान बना ली थी. यह फिल्म साल 1973 में आई थी.

Next Article

Exit mobile version