CM ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को बांधी राखी, बताया कौन होगा विपक्ष का पीएम चेहरा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता यह है कि केंद्र से बीजेपी नीत सरकार को बाहर किया जाए. विपक्षी गठबंधन के प्रधानमंत्री चेहरे की बात पर उन्होंने कहा कि हमारा पीएम चेहरा I.N.D.I.A. है.

By Shinki Singh | August 30, 2023 6:41 PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी आज मुबंई बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को राखी बांधने के लिए उनके आवास पर पहुंचीं हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को राखी बांधी और एक बहन के नाते उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. उन्होंने कहा कि अगर बंगाल सरकार के हाथ में होता तो हम उन्हें भारत रत्न देते क्योंकि वह उनके हकदार है. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए उन्होंने आमंत्रण भी दिया. गौरतलब है कि 31 अगस्त और 1 सितंबर को इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (I-N-D-I-A) की दो दिवसीय बैठक से एक दिन पहले मुंबई पहुंची है ममता बनर्जी.

कई बार अमिताभ बच्चन मुख्यमंत्री को कर चुके है आमंत्रित

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई बार अमिताभ बच्चन व जया बच्चन कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के मौके पर कोलकाता आ चुके हैं. हर बार वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मुबंई आने के लिये आमंत्रित किया है. पिछली बार जब वे कोलकाता आए थे, तो जया बच्चन ने विशेष रूप से सीएम ममता को मुंबई जाने पर अपने घर में आने के लिए आमंत्रित किया था. ऐसे में मुख्यमंत्री आज रक्षाबंधन के मौके पर बिग बी से मिलने पहुंची हैं.

केंद्र से बीजेपी नीत सरकार को किया जाए बाहर : ममता

साथ ही विपक्षी गठबंधन की बैठक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता यह है कि केंद्र से बीजेपी नीत सरकार को बाहर किया जाए. विपक्षी गठबंधन के प्रधानमंत्री चेहरे की बात पर उन्होंने कहा कि हमारा पीएम चेहरा I.N.D.I.A. है. इसके अलावा भी उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन की ताकत इतनी है कि वह सत्ता में आएगी. केंद्र सरकार के द्वारा गैस सिलेंडर के दाम में कटौती पर उन्होंने तंज कसा है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव :मंत्री चंपई सोरेन व पूर्व विधायक ममता देवी का जनसंपर्क अभियान,बेबी देवी के पक्ष में वोट की अपील I-N-D-I-A की कल होगी तीसरी बैठक 

इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I-N-D-I-A) की तीसरी मीटिंग महाराष्ट्र के मुंबई में गुरुवार और शुक्रवार को होगी. ये गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (NDA) को हराने के लिए किया गया है. इसको लेकर विपक्षी पार्टी लगातार रणनीति बना रही है. उनका मानना है कि इस भाजपा की हार निश्चित है

Also Read: डुमरी उपचुनाव :मंत्री चंपई सोरेन व पूर्व विधायक ममता देवी का जनसंपर्क अभियान,बेबी देवी के पक्ष में वोट की अपील दुर्गापूजा में अमिताभ बच्चन के पूरे परिवार को किया आमंत्रित

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं आज बेहद खुश हूं. मैं भारत के ‘भारत रत्न’ अमिताभ बच्चन से मिलीं और उन्हें राखी भी बांधी है. मुझे यह परिवार बहुत पसंद है. वे भारत में नंबर एक परिवार हैं और उनका बहुत योगदान भी है. मैंने उन्हें दुर्गा पूजा और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया है.