बोलपुर में बोलीं ममता बनर्जी, धर्मनिरपेक्षता पर नफरत की राजनीति को हावी नहीं होने देगी रवींद्रनाथ टैगोर की भूमि

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी को ‘बाहरी लोगों की पार्टी’ बताते हुए कहा है कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की भूमि धर्मनिरपेक्षता पर कभी भी नफरत की राजनीति को हावी नहीं होने देगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 30, 2020 12:20 PM

बोलपुर : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी को ‘बाहरी लोगों की पार्टी’ बताते हुए कहा है कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की भूमि धर्मनिरपेक्षता पर कभी भी नफरत की राजनीति को हावी नहीं होने देगी.

बोलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने विश्व भारती के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती को ‘भाजपा का आदमी’ बताया और कहा कि वह ‘इस कैंपस के भीतर विभाजनकारी और सांप्रदायिक राजनीति’ को बढ़ावा देकर विश्वविद्यालय की धरोहर को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

ममता बनर्जी ने कहा, ‘जो महात्मा गांधी और देश के अन्य महापुरुषों का सम्मान नहीं करते, वे ‘सोनार बांग्ला’ बनाने की बात करते हैं. रवींद्रनाथ टैगोर कई दशक पहले ही ‘सोनार बांग्ला’ तैयार कर चुके हैं और हमें भाजपा के सांप्रदायिक हमलों से इस संस्थान को बचाने की जरूरत है.’

Also Read: पश्चिम बंगाल में सौरभ गांगुली होंगे भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार? दिलीप घोष ने दिया ये जवाब

ममता बनर्जी ने चार किलोमीटर का रोड शो भी किया. विश्व भारती के कुलपति पर निशाना साधते हुए तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ने कहा, ‘टैगोर की सांस्कृतिक धरोहर को नुकसान पहुंचाने के प्रयासों को पूरी ताकत लगाकर रोकना होगा.’

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘जब मैं विश्व भारती में सांप्रदायिक राजनीति को बढ़ावा दिये जाने के प्रयासों को देखती हूं, तो मुझे बुरा लगता है. कुलपति भाजपा के आदमी हैं, वह सांप्रदायिक राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं, विश्वविद्यालय की धरोहर को नुकसान पहुंचा रहे हैं.’

Also Read: बीरभूम में ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों को भड़काया, कहा, एनएच नहीं बन रहा, आपलोग आंदोलन करें

तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा हाल ही में किये गये दलबदल पर उन्होंने कहा, ‘आप कुछ विधायकों को खरीद सकते हैं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस को नहीं खरीद सकते.’

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version