Lockdown in Bihar : बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, घर पर ही मना रामनवमी

गुरुवार को मैरवा प्रशासन ने सब्जी मंडी, मझौली चौक, गुठनी मोड़, धाम रोड जैसे जगहों पर घूमने वालों को चिह्नित कर लाठियां भी चटकायी. साथ ही बिना हेमलेट तथा बेवजह घूमने वाले 12 बाइक चालक पर फाइन कर 12 हजार रुपये की वसूल किया.

By Samir Kumar | April 2, 2020 4:35 PM

सीवान : पूरे भारत में लॉकडाउन होने के बावजूद कुछ लोग बेवजह घर से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे है. कुछ ऐसा ही नजारा बिहार के सीवान जिले में भी देखने को मिला. जिसके बाद गुरुवार को मैरवा प्रशासन ने सब्जी मंडी, मझौली चौक, गुठनी मोड़, धाम रोड जैसे जगहों पर घूमने वालों को चिह्नित कर लाठियां भी चटकायी. साथ ही बिना हेमलेट तथा बेवजह घूमने वाले 12 बाइक चालक पर फाइन कर 12 हजार रुपये की वसूल किया.

बेवजह घुमने वाले लोगों को सिखाया सबक

गुरुवार को मैरवा प्रशासन काफी अलर्ट दिखी. सभी चौक-चौराहों व गली-मुहल्लों में घुमने वाले लोगों को सबक सिखाया है. बीडीओ आलोक कुमार, सीओ अरविंद कुमार, थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह सहित गश्ती पुलिस बल लोगों से लगातार अपील कर रही है कि आप लोग घर में रहे. सोशल डिस्टेंस का पालन करे. बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें.

सोशल डिस्टेंस की अनदेखी

मालूम हो कि मैरवा बाजार में प्रतिदिन सब्जी व आवश्यक सामानों की खरीदारी करने पहुंचे लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस का अभाव दिख रहा था. इसी तरह श्यामपुर बाजार में भी बुधवार को एसडीपीओ जितेंद्र पांडे द्वारा बेवजह घूमने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की गयी.

घर पर ही मना रामनवमी

कोरोना संक्रमण से देश में लॉकडाउन की हालात उत्पन्न होने के बाद मैरवा के लोगों ने रामनवमी पूजा घर पर ही मनाया. प्रतिवर्ष राम जानकी मंदिर में होने वाले राम नवमी पूजन व जुलूस को स्थगित कर दिया गया. भगवान श्रीराम जन्म उत्सव लोगों ने व्हाट्सएप पर ही एक-दूसरे को बधाइयां दी. हालांकि, सभी श्रद्धालुओं ने अपने घरों के ऊपर झंडा लगाकर प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव मनाया और कोरोना जैसे महामारी को शीघ्र दूर करने की कामना की.

Next Article

Exit mobile version