हाईवा लूटकांड को अंजाम देने वाले बबलू राय सहित 7 अपराधी को कोडरमा पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार बरामद

Koderma News: माइका अंचल निरीक्षक अवधेश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को सूचना मिली थी कि बांझेडीह पावर प्लांट खेडोबर के रास्ते में दो अपराधी घूम रहे हैं. उनके पास हथियार भी है और वे किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2022 7:43 PM

Koderma News: झारखंड के कोडरमा जिला में पुलिस ने कुख्यात अपराधी बबलू राय सहित 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार व अन्य सामान बरामद हुए हैं. बताया जाता है कि इसी गिरोह ने बांझेडीह पावर प्लांट के पास फोर लेन से गत दिनों हाईवा लूटकांड को अंजाम दिया था.

गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई

जयनगर थाना में पूरे मामले की जानकारी देते हुए रविवार को माइका अंचल निरीक्षक अवधेश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को सूचना मिली थी कि बांझेडीह पावर प्लांट खेडोबर के रास्ते में दो अपराधी घूम रहे हैं. उनके पास हथियार भी है और वे किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.

Also Read: Jharkhand Crime News: कोडरमा के डोमचांच में लाखों का आभूषण उड़ा ले गए चोर, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस को देख भागने लगे अपराधी

सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम खेडोबर पहुंची, तो देखा कि दो लोग पैदल उधर से आ रहे हैं. पुलिस की गाड़ी देखते ही लोग भागने लगे़ पुलिस बल के सहयोग से इन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया़ पकड़े गये एक व्यक्ति ने अपना नाम अशोक प्रसाद (पिता बाबूलाल साव, महेशपुर ताराटांड थाना डोमचांच) व दूसरे ने सीता राम तिवारी (पिता छत्रधारी तिवारी, साकिन धरगांव थाना नवलशाही) बताया़

अशोक प्रसाद की कमर से मिली देसी लोडेड पिस्तौल

तलाशी के दौरान अशोक प्रसाद की कमर से एक देसी लोडेड पिस्तौल बरामद हुआ. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि उसके गैंग ने ही 15 नवंबर को बांझेडीह फोर लेन रोड से एक हाईवा लूटी थी. उसके गिरोह ने चालक को बंदी बना लिया था. बता दें कि घटना के दिन ही पुलिस ने लूटे गये हाईवा और चालक को सकुशल बरामद कर लिया था.

Also Read: Jharkhand News: जुआ खेलते कोडरमा के डोमचांच नगर पंचायत उपाध्यक्ष सहित 12 गिरफ्तार, एक आरोपी थाना से फरार
कार, मोबाइल और बाइक बरामद

इंस्पेक्टर ने बताया कि इनसे हुई पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और लूट की घटना में इस्तेमाल की गयी सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार तथा 8 मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद किया गया. कांड में शामिल अभियुक्तों पर पहले से ही कई मामले चल रहे हैं.

ये लोग किये गये गिरफ्तार

गिरफ्तार किये गये अपराधियों के नाम बबलू राय (पिता नारायण राय साकिन परसाबाद थाना जयनगर), अशोक प्रसाद (पिता बाबूलाल साव साकिन महेशपुर थाना डोमचांच), रामदुलास प्रसाद उर्फ मोटू (पिता स्व कृष्णा प्रसाद साकिन महेशपुर थाना डोमचांच), बीरेंद्र तिवारी उर्फ वीरू (पिता सुधीर तिवारी साकिन धरगांव थाना नवलशाही), नागेश्वर दास (पिता अर्जुन राम झलपो मोरियावां थाना तिलैया), सीताराम तिवारी (पिता छत्रधारी तिवारी साकिन धरगांव थाना नवलशाही) व मेराज अंसारी (पिता हनीफ मियां साकिन महुआ दोहर थाना चंदवारा) हैं. पुलिस निरीक्षक की मानें, तो हाईवा लूट गिरोह का सरगना परसाबाद निवासी बबलू राय है़ प्रेसवार्ता में पुलिस निरीक्षक के अलावा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा, पुअनि कुमार शिवम, विनीता कुमारी, अखिलेश कुमार सिंह, रामनिवास शर्मा व अन्य मौजूद थे.

कोडरमा के जयनगर से राजेश सिंह की रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version