EXCLUSIVE: पत्नी के लिए पति भी रखते हैं व्रत, कोई 35 साल से कर रहा पूजा, किसी का पहला करवा चौथ

पति के लिए अगर पत्नी करवा चौथ का व्रत रखती हैं तो पति को दीर्घायु और स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है. पति भी उसी प्रेम भावना से पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखता है तो पत्नी को भी दीर्घायु और सुख की प्राप्ति होती है. करवा चौथ पर पत्नी के लिए व्रत कम ही पति रखते हैं.

By Prabhat Khabar | October 23, 2021 6:26 PM

Karwa Chauth 2021: पति की दीर्घायु के लिए पत्नी करवा चौथ का व्रत रखती हैं. कई पति भी ऐसे हैं जो अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं. उसी तरह से जैसे पत्नी अपने सुहाग की लंबी उम्र और स्वास्थ्य के लिए पूरे धार्मिक विधि-विधान से व्रत रखती हैं. प्रभात खबर से बातचीत में वसुंधरा निवासी त्रिलोक सिंह ने बताया कि 35 साल पहले शादी की पहले करवा चौथ से पत्नी के लिए व्रत रखना शुरू किया था, जो अब तक जारी है. वो भी पूरी श्रद्धा के साथ करवा चौथ का व्रत करते रहे हैं.

Also Read: बिना मेहंदी के अधूरा करवा चौथ का व्रत, लखनऊ में महिलाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
Exclusive: पत्नी के लिए पति भी रखते हैं व्रत, कोई 35 साल से कर रहा पूजा, किसी का पहला करवा चौथ 4

त्रिलोक सिंह के मुताबिक पत्नी के करवा चौथ के दौरान भूखे-प्यासे रहने की भावना को महसूस भी करता हूं, इसलिए निर्जला व्रत रहता हूं. दोस्तों ने भी कई बार टोका तो कह दिया कि जैसे रथ के दो पहिए होते हैं और दोनों पहियों को तालमेल बनाकर चलना चाहिए, उसी तरह मैं भी पत्नी के साथ करवा चौथ का व्रत रखता हूं. जब पत्नी करवा चौथ व्रत करती हैं तो मैं भी व्रत रखकर अपना कर्तव्य जरूर पूरा करता हूं.

Exclusive: पत्नी के लिए पति भी रखते हैं व्रत, कोई 35 साल से कर रहा पूजा, किसी का पहला करवा चौथ 5

हरिद्वार गंज निवासी हिमांशु रावत ने बताया कि पत्नी की पहली करवा चौथ है. वो पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगे. यह पति-पत्नी की प्रेम भावना है कि सुख-दुख में एकसाथ रहना चाहिए. जब पत्नी भूखी और प्यासी पति के लिए व्रत रखती हैं तो पति कैसे कुछ खा ले?

Exclusive: पत्नी के लिए पति भी रखते हैं व्रत, कोई 35 साल से कर रहा पूजा, किसी का पहला करवा चौथ 6

कासिमपुर निवासी पंकज आजाद ने बताया कि चार साल हो गए पत्नी के लिए करवा चौथ व्रत करते हुए. जब पहली बार करवा चौथ का व्रत रखा तो पत्नी को नहीं बताया था. व्रत पूरा होने पर पत्नी को बताया तो वो बड़ी खुश हुई. सभी लोग प्रोत्साहित करते हैं. मैं निर्जला व्रत रहता हूं. पत्नी के साथ ही पूरे दिन व्रत रखता हूं. रात्रि में चांद निकलते समय पत्नी पूर्ण विधान से पूजा करती हैं. व्रत पूरा करके साथ ही खाना खाते हैं.

Also Read: Karwa Chauth 2021: 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा करवा चौथ का त्योहार, जानिए पूजन सामग्री पति का पत्नी के लिए करवा चौथ व्रत देता है फल

कथावाचक पंडित नवनीत पाठक ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि महिला को हिंदू धर्म में शक्ति का रूप माना गया है. पति के लिए पत्नी करवा चौथ का व्रत रखती हैं तो पति को लंबी उम्र और स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है. पति भी उसी प्रेम भावना से पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखता है तो पत्नी को भी दीर्घायु और सुख की प्राप्ति होती है. करवा चौथ पर पत्नी के लिए व्रत कम ही पति रखते हैं. हालांकि, हर साल पत्नी के लिए पति के व्रत रखने की संख्या बढ़ी है. यह एक दोनों के प्रगाढ़ रिश्ते का भी उदाहरण है.

(रिपोर्ट: चमन शर्मा, अलीगढ़)

Next Article

Exit mobile version