कॉमेडी किंग कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कपिल वैसे तो अपने शो द कपिल शर्मा शो के प्रोमोज वीडियोज ज्यादा शेयर करते हैं. लेकिन इस बार उनके द्वारा शेयर किए गए फोटोज से फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे. कॉमेडी किंग ने आज डॉटर्स डे पर अपनी बेटी अनायरा की तसवीरें पोस्ट की है, जो वायरल हो रही है.
कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी अनायरा की तीन फोटो पोस्ट की हैं. तसवीरें शेयर कर उन्होंने कैप्शन में हैप्पी डॉटर्स डे लिखा है. पहली तसवीर में अनायरा येलो कलर के घाघरा-चोली में दिख रही है. दूसरी फोटो में वो एक पूल के पास एक लाल और सफेद रंग की ड्रेस पहनी हुई नजर आ रही है.
https://www.instagram.com/p/CUR58CvgIkR/
तीसरी फोटो में अनायरा एक पार्क में लकड़ी की बेंच पर बैठी मुस्कुराती हुई नजर आ रही है. ये तीनों तसवीरें बेहद प्यारी है. अनायरा सबमें काफी क्यूट लग रही है. कुछ देर पहले शेयर किए गए फोटोज पर अबतक 613,843 लाइक्स आ चुके है. एक यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा, क्यूटी. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, ये बहुत क्यूट है, अपनी मां पर गई है शायद.
इस प्यारी से तसवीर पर भारती सिंह ने कमेंट कर लिखा, रब्बा. गौरतलब है कि कपिल और गिन्नी की शादी 12 दिसंबर 2018 में हुई थी. जिसके बाद 10 दिसंबर 2019 को अनायरा का जन्म हुआ था. कॉमेडी किंग अक्सर फैंस के साथ अनायरा की तसवीर शेयर करते रहते है. वहीं, इसी साल फरवरी में गिन्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है.
कपिल शर्मा शो की बात करें 21 अगस्त से शो सोनी टीवी पर दोबारा से शुरू हो चुका है. शो में इस बार सुमोना चक्रवर्ती, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी और अर्चना सिंह है. शो में हर हफ्ते कई बड़े सेलेब्स अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आ रहे है.
Also Read: बॉलीवुड के इस पॉपुलर एक्टर के साथ रोमांस कर चुकी हैं ‘अनुपमा’, PICS
