बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने समन जारी किया है और 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के एक मामले में कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है. मामला ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में जैकलीन को भी आरोपी बनाया है. अभिनेता को 26 सितंबर को अदालत में पेश होने को कहा गया है.
पटियाला हाउस कोर्ट ने जारी किया समन
एएनआई के अनुसार, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अभिनेता जैकलीन फर्नांडीज को समन जारी करते हुए 26 सितंबर को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है. अदालत ने हाल ही में मामले में दायर पूरक आरोपपत्र पर संज्ञान लिया है. इस मामले में कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर द्वारा कथित जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग शामिल है. दोनों की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आने के बाद अभिनेता के कॉनमैन के साथ रिश्ते में होने की अफवाह थी.
करोड़ों रुपये के गिफ्ट दिये थे
गौरतलब है कि ”सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलिन फर्नांडीस को जबरन वसूली सहित आपराधिक गतिविधियों से हासिल आय से 5.71 करोड़ रुपये के विभिन्न उपहार दिए थे.” ईडी ने एक बयान में कहा, ”चंद्रशेखर ने इस मामले में अपनी लंबे समय से सहयोगी और सह-आरोपी पिंकी ईरानी को जैकलीन तक उपहार पहुंचाने का जिम्मा सौंपा था.” उसने जैकलीन फर्नांडीज को 52 लाख का घोड़ा और 9 लाख की एक फारसी बिल्ली तोहफे में दिया था.
जैकलीन को पता था सुकेश चंद्रशेखर अपराधी हैं
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने अपनी चार्जशीट में इसका जिक्र किया है कि जैकलीन को पता था सुकेश चंद्रशेखर एक अपराधी हैं. ईडी आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में फिल्म एक्ट्रेस के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करेगी. यह चार्जशीट प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत दायर की जाएगी. यह पूरक चार्जशीट तिहाड़ जेल में बंद सुरेश चंदशेखर के रिकवरी मामले में की जाएगी.
Also Read: Sonali Phogat Death case: जांच के लिए हिसार पहुंची गोवा पुलिस, क्या फार्महाउस में छिपा है कोई राज?
जैकलीन ने खुद दिया था गिफ्ट का ब्यौरा
जैकलीन ने पिछले साल अगस्त और अक्टूबर में ईडी को दिए अपने बयान में कहा था कि उन्हें चंद्रशेखर से उपहार स्वरूप गुची के तीन डिजाइनर बैग, जिम में पहनने के लिए दो गुची की ड्रेस, लुई वीटन कंपनी के एक जोड़ी जूते, हीरे के दो जोड़े झुमके और दो हेमीज़ ब्रेसलेट मिले थे. उन्होंने एक मिनी कूपर कार लौटा दी, जो उसे इसी तरह उपहार में मिली थी. प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच में पाया कि चंद्रशेखर फरवरी से जैकलीन के साथ ”नियमित संपर्क” में था, जब तक कि उसे पिछले साल 7 अगस्त को (दिल्ली पुलिस द्वारा) गिरफ्तार नहीं किया गया था.
