India vs South Africa : बारिश के कारण भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे रद्द

India vs South Africa 1st ODI : धर्मशाला में बिना टॉस के टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका का वनडे मैच रद्द कर दिया गया.

By Rajneesh Anand | March 12, 2020 5:58 PM

मुख्य बातें

India vs South Africa 1st ODI : धर्मशाला में बिना टॉस के टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका का वनडे मैच रद्द कर दिया गया.

लाइव अपडेट

बारिश के कारण भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे रद्द

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले जा रहे भारत और दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे मैच को रद्द कर दिया गया है. बारिश के कारण मैच में टॉस भी नहीं हो पाया.

फिर शुरू हुई बारिश, घटाया जा सकता है ओवर

बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है और अबतक टॉस नहीं हो पाया है. ग्राउंड से कवर हटा दिया गया है, हालांकि पिच पर कवर अभी तक लगा हुआ है.

एक बजे होना था टॉस अबतक नहीं हुआ. बारिश के कारण हो रही है देरी

गीली आउटफील्ड के कारण टॉस में देरी हो रही है.

धर्मशाला : हार्दिक पंड्या की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुप्रतीक्षित वापसी से संतुलित हुई भारतीय टीम गुरुवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड दौरे की निराशा को पीछा छोड़ना चाहेगी जहां इस प्रारूप में उसे क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा था. मैच का Live update :-

नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे और बारिश की आशंका के बीच शुरू हो रही इस श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में पंड्या की वापसी से कप्तान विराट कोहली को बेहतर विकल्प मिलेंगे. भारतीय टीम पिछली श्रृंखला में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की करारी शिकस्त से उबरने की कोशिश भी करेगी. पंड्या ने पिछला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल के रूप में खेला था और उनका पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल सितंबर में बेंगलुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबला था.

पंड्या ने डीवाई पाटिल कारपोरेट कप में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय टीम में वापसी की है. कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री स्पष्ट कर चुके हैं कि इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले उनके लिए प्राथमिकता नहीं है लेकिन टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका की अनुभवहीन टीम के खिलाफ एक और श्रृंखला गंवाने की स्थिति में नहीं है जिसने स्वदेश में आस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया.

भारतीय टीम लगातार पांच अंतरराष्ट्रीय मैच (दो टेस्ट भी शामिल) हार चुकी है और कप्तान कोहली भी खराब फार्म से जूझ रहे हैं. कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 75 रन बना पाए और अपने आलोचकों को जवाब देने के लिए बेताब होंगे जो मौजूदा कैलेंडर वर्ष में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की अधिक अहमियत नहीं होने के उनके बयान पर सवाल उठा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version