PHOTOS:स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर निकली तिरंगा रैली, हर घर तिरंगा वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड करने की अपील

लातेहार: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्रीय संचार ब्यूरो डाल्टनगंज व सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा लातेहार के मनिका डिग्री कॉलेज में रंगोली पेंटिंग, क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली निकली. 15 अगस्त को विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा.

By Guru Swarup Mishra | August 14, 2023 6:42 PM
undefined
Photos:स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर निकली तिरंगा रैली, हर घर तिरंगा वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड करने की अपील 6

तिरंगा रैली के मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मनिका डिग्री कॉलेज के सहायक व्याख्याता मनीष तिवारी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थियों में रचनात्मकता बढ़ती है. इसके साथ ही विद्यार्थियों की प्रतिभा में भी निखार आता है. मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा विषय पर 15 अगस्त को विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान रंगोली, पेंटिंग, क्विज एवं भाषण प्रतियोगिताओं के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा एवं उन्हें गणमान्य अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.

Photos:स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर निकली तिरंगा रैली, हर घर तिरंगा वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड करने की अपील 7

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी (डाल्टनगंज) गौरव कुमार पुष्कर ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत देश की हर पंचायत से मिट्टी अमृत वाटिका के निर्माण के लिए भेजी जा रही है. उपस्थित सभी लोगों से तिरंगे के साथ हर घर तिरंगा वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड करने की भी अपील की गयी.

Photos:स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर निकली तिरंगा रैली, हर घर तिरंगा वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड करने की अपील 8

कार्यक्रम के दौरान तिरंगा यात्रा भी निकाली गयी, जो एनएच 75 पर स्थित आस-पास के गांवों तक गयी. इस मौके पर क्षेत्रीय प्रचार सहायक मनोज कुमार एवं कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ रंजीत कुमार महली एवं उमेश रविदास भी उपस्थित रहे.

Photos:स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर निकली तिरंगा रैली, हर घर तिरंगा वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड करने की अपील 9

मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा विषय पर 15 अगस्त को विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान रंगोली, पेंटिंग, क्विज एवं भाषण प्रतियोगिताओं के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा एवं उन्हें गणमान्य अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.

Photos:स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर निकली तिरंगा रैली, हर घर तिरंगा वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड करने की अपील 10

केंद्रीय संचार ब्यूरो (डाल्टनगंज) के द्वारा मनिका डिग्री कॉलेज परिसर में स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम चलाया गया. इसके तहत विद्यालय एवं आसपास के परिसर से सिंगल यूज प्लास्टिक को इकट्ठा किया गया. इस दौरान क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव कुमार पुष्कर ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी. केंद्रीय संचार ब्यूरो डाल्टनगंज की ओर से कॉलेज कैंपस में मेरी माटी एवं मेरा देश का संदेश देने के लिए पौधरोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version