Bengal Election Result 2021 |Hooghly| : हुगली में टीएमसी की बंपर जीत, 18 में से 16 सीटों पर मिली जीत, दो पर बीजेपी का कब्जा

Bengal Election Result 2021 |Hooghly| : हूगली जिले के सभी सीटों का रूझान सामने आ गया है. सभी सीटों पर बीजेपी और टीएमसी के बीच कड़ी टक्कर देखने के लिए मीली है. 18 विधानसभा सीटों में से 16 पर टीएमसी का कब्जा रहा है. बाकी दो सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. खानाकौल विधानसभा सीट में तो हार जीत का अंतर महज चार वोट का है. हुगली जिले की 18 सीटों पर 2 चरण (तीसरे और चौथे ) 6 और 10 अप्रैल को मतदान हुए थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2021 8:18 PM

हूगली जिले के सभी सीटों का रूझान सामने आ गया है. सभी सीटों पर बीजेपी और टीएमसी के बीच कड़ी टक्कर देखने के लिए मीली है. 18 विधानसभा सीटों में से 16 पर टीएमसी का कब्जा रहा है. बाकी दो सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. खानाकौल विधानसभा सीट में तो हार जीत का अंतर महज चार वोट का है. हुगली जिले की 18 सीटों पर 2 चरण (तीसरे और चौथे ) 6 और 10 अप्रैल को मतदान हुए थे.

हुगली जिला

हुगली जिले के अंतर्गत 18 विधानसभा सीटें (187)चांपदानी, (193)सप्तग्राम, (197) धनियाखाली, (189) चंदननगर , (191)बालागढ़, (189) चुंचुड़ा, (196)हरिपाल , (202)खानाकुल, (200)आरामबाग, (199)पुरसुरा, (201)गोघाट, (185) उत्तरपाड़ा, (188)सिंगूर, (198)तारकेश्वर, (192)पांडुआ, (195)जांगीपाड़ा, (186)श्रीरामपुर,(194) चंडीतला है. हुगली जिले की ये 18 विधानसभा क्षेत्र की ये 7 सीटें सिंगूर, चंचुड़ा,चंदननगर ,बालागढ़, पांडुआ, सप्तग्राम,धनियाखाली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं.

2016 में जीत दर्ज करने वाले कैंडिडेट्स

1. (187)चांपदानी – अब्दुल मन्ना (INC)

2. (193)सप्तग्राम – तपन दासगुप्ता (AITC)

3. (197) धनियाखाली(SC) – असीमा पात्रा (AITC)

4. (189) चंदननगर – इंद्रनील सेन (AITC)

5. (191)बालागढ़(SC) – असीम कुमार माझी (AITC)

6. (189) चुंचुड़ा – असित मजुमदार (AITC)

7. (196)हरिपाल – बेचाराम मन्ना (AITC)

8. (202)खानाकुल – इक़बाल अहमद (AITC)

9. (200)आरामबाग (SC) – कृष्णा चंद्रा सांतरा (AITC)

10. (199)पुरसुरा – एम. नुरुज़्ज़मां (AITC)

11. (201)गोघाट (SC) – मानस मजूमदार (AITC)

12. (185) उत्तरपाड़ा – प्रबीर कुमार घोसाल (AITC)

13. (188)सिंगूर – रबिन्द्र नाथ भट्टाचार्य (AITC)

14. (198)तारकेश्वर – रछपाल सिंह (AITC)

15. (192)पांडुआ – एस.के. अमजद हुसैन (CPI M)

16. (195)जांगीपाड़ा – स्नेहसिस चक्रबर्ती (AITC)

17. (186)श्रीरामपुर – सुदीप्ता रोय (AITC)

18. (194) चंडीतला – स्वाति खंडोकेर (AITC)

2016 का रिजल्ट पर नज़र

हुगली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र भारत के पश्चिम बंगाल राज्य का एक लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र है। 2016 में मतदाताओं की कुल संख्या 4271057 जिनमें से 3484334 लोगों ने मतदान किया था. 2016 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का पलड़ा काफी भारी रहा है, अन्य पार्टियों के मुकाबले. हुगली जिले में पश्चिम बंगाल विधानसभा की कुल 18 सीटें हैं. इनमें से 16 सीटों पर वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है, जबकि दो सीटों पर वाममोर्चा और कांग्रेस को वर्ष 2016 के चुनाव में जीत मिली थी. इस जिले में एससी कोटे की चार सीटें हैं. पिछले चुनाव में इस जिला के वोटरों ने दो महिलाओं को अपना विधायक चुना और उन्हें विधानसभा में भेजा. इस बार हुगली जिले में तृणमूल कांग्रेस के लिए गढ़ बचाना आसान नहीं होगा.वहीं इस जिले में कांग्रेस और वाममोर्चा को भी अपने पुराने रिकॉर्ड दोहराने की चुनौती होगी.

Posted By: Aditi Singh

Next Article

Exit mobile version