गिरिडीह : मंडप में पहुंची पहली पत्नी, दूल्हा हुआ फरार, दूसरी युवती के साथ कर रहा था शादी

पचंबा थाना क्षेत्र के पचंबा स्थित साहू धर्मशाला में शनिवार की रात को कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है. दरअसल यहां अपनी पहली पत्नी को छोड़ कर एक युवक दूसरी युवती से शादी करने वाला था.

By Prabhat Khabar | December 18, 2023 1:13 AM

पचंबा थाना क्षेत्र के पचंबा स्थित साहू धर्मशाला में शनिवार की रात को कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है. दरअसल यहां अपनी पहली पत्नी को छोड़ कर एक युवक दूसरी युवती से शादी करने वाला था. शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थीं. धर्मशाला में आकर्षक लाइटिंग की गयी थी. गाने के साथ पार्टी भी चल रही थी. दूल्हा-दुल्हन के वरमाला के लिए स्टेज सजा हुआ था. लेकिन, इसी बीच शादी करने वाले युवक की पहली पत्नी मौके पर पहुंच गयी. इसके बाद मौका देखते हुए दूल्हा फरार हो गया.

यह है पूरा मामला

पूरा मामला यह है कि बिहार के वैशाली जिला के जनदाहा गांव की रहने वाली अलका देवी की शादी वर्ष 2007 में वैशाली के ही किशनपुर तेलौर गांव निवासी मुकेश कुमार के साथ हुई थी. अलका ने बताया कि उसकी दो पुत्री हैं. एक बेटी 10 व दूसरी 16 वर्ष की है. वर्ष 2015 में उसके पति मुकेश कुमार गिरिडीह स्थित एक फैक्ट्री में काम करने के लिए आ गये और यहीं पर किराया के मकान में रहने लगे. कुछ दिन बीत जाने के बाद उसके पति उससे ठीक से बात तक नहीं करने लगे. बात करने पर बेटा नहीं होने का तंज कसते थे. इस बीच दोनों के बीच मन-मुटाव हो गया और झगड़ा भी होने लगा. उसके पति बीच-बीच में अपने घर भी आते थे, लेकिन उससे ठीक से बातचीत भी नहीं करते थे. इसी बीच उसे पता चला कि उसके ही गांव के कुछ लोग उसके पति के साथ उसी फैक्ट्री में काम करने के लिए गये हुए हैं.

उसने अपने गांव के लोगों से इस संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया तो पता चला कि उसके पति का गिरिडीह में ही किसी लड़की के साथ अवैध संबंध है. उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद उसके पति ने कहा कि बातचीत के बाद सब ठीक हो जायेगा. इसी बीच उसे पता चला की उसका पति किसी दूसरी लड़की से शनिवार की रात को शादी करने वाली है. इस सूचना पर वह अपने परिजनों के साथ मौके पर विवाहस्थल पर पहुंची तो उसका पति शादी का मंडप छोड़कर फरार हो गया. बताया कि इस घटना के बाद उसने पचंबा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पचंबा पुलिस भी पहुंची औ्र जांच शुरू कर दी.

पुलिस कर रही मामले की जांच : थाना प्रभारी

पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस छानबीन करने मौके पर पहुंची थी. पारिवारिक मामला है, इसलिए गंभीरता से जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: गिरिडीह : गाजे-बाजे के साथ भगवान श्रीराम की निकली बरात, कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से लोगों को किया आकर्षित

Next Article

Exit mobile version