चक्रधरपुर में शार्ट सर्किट से लगी आग, धू-धू कर जला ट्रांसफार्मर

चक्रधरपुर शहर के पवन चौक के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग लगने से वह धू-धू कर जलने लगा. जिससे आस पास में भगदड़ मच गई.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 26, 2023 2:05 PM

चक्रधरपुर, विकास : चक्रधरपुर शहर के पवन चौक के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग लगने से वह धू-धू कर जलने लगा. जिससे आस पास में भगदड़ मच गई. जिसके बाद सड़क पर खड़े लोग भाग खड़े हुए. ट्रांसफार्मर में आग लगने से शहर की बिजली काट दी गई. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दिन के 12:30 बजे पवन चौक के समीप स्थित 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है. ट्रांसफार्मर के बगल में ही चिड़िया का एक घोंसला था. अचानक ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट हुआ जिससे चिड़िया का घोंसला जल उठा. बाद में धीरे-धीरे ट्रांसफार्मर का तेल तक जा पहुंचा. जिस कारण धू -धू कर ट्रांसफार्मर जलने लगा. ट्रांसफार्मर के सामने कपड़े और होटल का दुकान है और भीड़भाड़ इलाका रहने के कारण पुलिस द्वारा कुछ देर के लिए सड़क पर आगमन को रोक दिया गया था.

तत्काल घटना की जानकारी बिजली विभाग को दी गई. जिसके बाद पूरी शहर का लाइन काट दिया गया. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर की जांच पड़ताल की और लगभग आधा घंटा बाद बिजली को पुनः बहाल कर दिया गया है.

Also Read: रांची में ED और IT की छापेमारी जारी, एक ठेकेदार सहित कई लोगों के आवास पर चल रही है कार्रवाई

Next Article

Exit mobile version