झारखंड के लातेहार में पुलिस और टीपीसी में भीषण मुठभेड़, एक उग्रवादी ढेर, एके-47 हथियार बरामद

चंदवा (सुमित कुमार) : लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेरक पंचायत के निंद्रा गांव स्थित टोंगरी पर आज बुधवार की सुबह सुरक्षाबल एवं उग्रवादी संगठन टीपीसी के सशस्त्र उग्रवादियों के बीच भीषण मुड़भेड़ हुई. इस घटना में एक उग्रवादी मारा गया. इस दौरान एके-47 हथियार समेत अन्य सामान बरामद किये गये हैं. खबर लिखे जाने तक उस नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2020 2:09 PM

चंदवा (सुमित कुमार) : लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेरक पंचायत के निंद्रा गांव स्थित टोंगरी पर आज बुधवार की सुबह सुरक्षाबल एवं उग्रवादी संगठन टीपीसी के सशस्त्र उग्रवादियों के बीच भीषण मुड़भेड़ हुई. इस घटना में एक उग्रवादी मारा गया. इस दौरान एके-47 हथियार समेत अन्य सामान बरामद किये गये हैं. खबर लिखे जाने तक उस नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Also Read: Vijay Diwas : 1971 के युद्ध में दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हुए झारखंड के चामू उरांव आज भी हैं गुमनाम, पढ़िए क्या है छोटे भाई की पीड़ा

इस अभियान का नेतृत्व झारखंड जगुआर के डीसी कर रहे थे. सैट व जिला पुलिस बल के जवान भी अभियान में शामिल थे. सर्च ऑपरेशन में पुलिश को एक एके-47, बड़ी मात्रा में जीवित गोलियां, कंबल, जूते, बैग व अन्य सामान मिले हैं.

Also Read: पश्चिम बंगाल की सीआइडी ने की कार्रवाई, स्पंज आयरन कारोबारी जुगसलाई से गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार पुलिस को उक्त स्थान पर उग्रवादियों के जमे होने की गुप्त सूचना मिली थी. टोंगरी के ऊपर से पुलिस धीरे धीरे नीचे आने लगी. उग्रवादियों को पुलिस के आने की भनक मिल गई. पुलिस पर उन लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों और से करीब दो सौ चक्र गोलियां चली हैं. खबर लिखे जाने तक उग्रवादी का शव व सभी सामान उसी स्थिति में घटनास्थल पर पड़े थे. वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.

Also Read: तमिलनाडु से एयरलिफ्ट होकर रांची पहुंची लड़कियों के खिले चेहरे, काम और अच्छे पैसे का लालच देकर ले गये थे बिचौलिए

Posted By : Guru Swarup Mishra