Dog Attack: बरेली के आदमखोर कुत्तों ने एक और मासूम की ली जान, अब तक 13 लोगों की मौत, डराने वाले हैं आंकड़े

बरेली में आदमखोर कुत्ते पिछले वर्ष में 22059 लोगों को काटकर घायल कर चुके हैं. इन कुत्तों के हमले से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. मगर, इसके बाद कुत्तों को पकड़ने का कोई बड़ा अभियान नहीं चला है. हालांकि, नगर निगम आवारा कुत्तों के खिलाफ अभियान चलाने का दावा करता है.

By Sanjay Singh | November 15, 2023 2:31 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में आदमखोर कुत्तों ने एक और मासूम की जान ले ली है. इस बार चार वर्षीय दक्ष उनका शिकार हुआ. आदमखोर कुत्तों के हमले से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा प्रकरण में बरेली देहात की नगर पंचायत शेरगढ़ निवासी सरोज कुमारी अपने बड़े बेटे आनंद के साथ खेत पर चारा लेने गई थी. सरोज का छोटा बेटा दक्ष घर में अकेला था. मां के काफी देर तक घर नहीं लौटने पर दक्ष घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत की ओर चल दिया. उसको रास्ते में आवारा कुत्तों का झुंड मिल गया. उन्होंने दक्ष पर हमला कर दिया और उसके शरीर से जगह जगह मांस को नोच लिया. वहां से गुजरने वाले एक बच्चे ने परिजनों को सूचना दी. इसके बाद परिजन आनन फानन में बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मुहल्ले के लोगों ने बताया कि नगर पंचायत में कई बार आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए शिकायत कर चुके हैं. मगर, कोई सुनवाई नहीं हुई. यह कुत्ते लगातार लोगों पर हमला कर रहे हैं. इसके साथ ही पार्षद ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

6 महीने पहले कुत्तों के हमले से अयान की दर्दनाक मौत

इसी तरह बरेली नगर निगम के वार्ड 27 मथुरापुर के खाना गौटिया गांव निवासी इरफान का 10 वर्षीय बेटा अयान 3 मई को गांव के दूसरे बच्चों के साथ ईदगाह के पास खेल रहा था. इसी दौरान अचानक कुत्तों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया. कुछ बच्चों ने भागकर खुद की जान बचाई, तो वहीं कुछ पेड़ पर चढ़ गए. मगर, कुत्तों ने अयान को जमीन पर गिराकर नोचना शुरू कर दिया. इससे अयान के सिर पर गहरे जख्म कर दिए. वह बचने किए काफी चीखता रहा. बच्चे की चीखों की आवाज सुनकर आसपास से गुजरने लोगों ने कुत्तों को भगाकर अयान को छुड़ाया. इसके बाद परिजनों को सूचना दी.वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घायल अयान को मिनी बाईपास पर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. मगर, अयान ने कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया. अयान की मौत के बाद खना गौंटिया और आसपास के गांवों में मातम छा गया था.

Also Read: यूपी में पराली जलाने पर बड़ी कार्रवाई, महराजगंज में तीन लेखपाल निलंबित, 10 किसानों को जेल और 28 पर एफआईआर दर्ज
कुत्तों ने परी की ली थी जान

इसी तरह बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में नहर किनारे स्थित मकान में रहने वाले अवधेश गंगवार की 2 वर्षीय बेटी परी 2 मार्च को घर के बाहर खेल रही थी. करीब 15 आदमखोर कुत्तों ने हमला बोल दिया. कुत्ते बच्ची को 100 मीटर तक घसीट कर ले गए. इसके बाद बच्ची की मौत हो गई. इससे पहले मथुरापुर के दर्जनभर से अधिक बच्चों पर आदमखोर कुत्ते हमला कर चुके हैं.

22059 लोगों पर कुत्तों का हमला, 13 की मौत

बरेली में आदमखोर कुत्ते पिछले वर्ष में 22059 लोगों को काट कर घायल कर चुके हैं. इन कुत्तों के हमले से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. मगर, इसके बाद कुत्तों को पकड़ने का कोई बड़ा अभियान नहीं चला है. हालांकि, नगर निगम आवारा कुत्तों के खिलाफ अभियान चलाने का दावा करता है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version