UP में फिर बनेगी BJP सरकार, विपक्ष लड़ रहा दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर की लड़ाई- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

प्रयागराज में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्ष की पार्टियां दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर की लड़ाई लड़ रही है. यूपी में एक बार फिर से बीजेपी सरकार बनेगी.

By Prabhat Khabar | January 4, 2022 6:46 PM

UP Election 2022: प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद उर्फ (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करने पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा बीजेपी प्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. जन विश्वास यात्रा को प्रदेश की जनता का अपार सहयोग मिल रहा है.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा का मुकाबला बसपा से, बसपा का मुकाबला कांग्रेस से और इन तीनों का मुकाबला एआईएमआईएम से है. उन्होंने कहा की सभी पार्टियां भाजपा का ही नाम लेती हैं जबकि विपक्ष की पार्टियां दूसरे, तीसरे, चौथे नंबर की लड़ाई लड़ रही है. चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह भाजपा के छोटे से कार्यकर्ता हैं. पार्टी तय करेगी कि उन्हें कहां से चुनाव लड़ाएगी.

Also Read: Magh Mela 2022: प्रयागराज में गंगा किनारे कल्पवास करना है तो इन चीजों को जरूर लाएं, बनेगा हेल्थ रजिस्टर
कार्यक्रम में देरी से पहुंचने पर डिप्टी सीएम ने मांगी माफी

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इससे पहले रज्जू भैया राज्य यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में देरी से पहुंचने पर अपने संबोधन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से माफी मांगी. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल अपने तय समय पर पहुंच गईं थी, जबकि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा देरी से पहुंचे थे.

Also Read: रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह सम्पन्न, राज्यपाल ने 132 मेधावियों को दिये मेडल

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Next Article

Exit mobile version