Coronavirus Update News: नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, कोडरमा SP और DFO सहित 63 नये संक्रमित मिले

jharkhand news: कोडरमा में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रही है. सोमवार को जिले में 63 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इन संक्रमितों में एसपी, डीएफओ और सदर हॉस्पिटल के कई कर्मियों के अलावा अन्य लोग भी शामिल हैं. जिले में लोग मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग को लोग भूल-सा गये हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 27, 2021 7:46 PM

Coronavirus Update News: कोडरमा जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पूरी तरह बेकाबू हो गई है. सोमवार (27 दिसंबर, 2021) को जिले में रिकार्ड 63 नये संक्रमितों की पहचान हुई है. संक्रमितों में वन प्रमंडल पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के अलावा सदर अस्पताल के कई कर्मी, एसडीओ कार्यालय के कर्मी, मरकच्चो की महिला चिकित्सक
सहित अन्य लोग शामिल है.

बताया जाता है कि 24 घंटे के अंदर RTPCR जांच में 31, ट्रूनेट मशीन से हुई जांच में 18 और रैपिड एंटीजन किट से हुई जांच में 14 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. संक्रमित जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं. शहरी क्षेत्र कोडरमा और झुमरीतिलैया से सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, इन 63 नये केस के साथ जिले में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 179 हो गई है. सोमवार को दो मरीज स्वस्थ हुए. वहीं, 24 घंटे के अंदर 519 नये लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है, जबकि 293 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. 1106 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी पेंडिंग है.

Also Read: कोडरमा में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले, फिर भी कंटेनमेंट जोन को लेकर गंभीर नहीं, शहरी क्षेत्र बना हॉट स्पॉट

मालूम हो कि कोडरमा में इस सीजन में पहला केस 5 दिसंबर को सामने आया था. इसके बाद गत 19 दिसंबर से दो अंकों में संक्रमितों की पहचान हो रही है. एक सप्ताह के अंदर सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 179 हो गयी है. जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या के बावजूद जिले में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं के बराबर देखा जा रहा है.

आज भी लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग को अपना रहे हैं, जबकि जिला प्रशासन बार-बार लोगों से कोरोना गाइडलाइन का हर हाल में पालन करने की अपील कर रही है. लोगों को घर से निकलते वक्त मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करने के साथ-साथ सोशल डिस्टैंसिंग पर भी विशेष ध्यान देने की अपील कर रही है.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version