कानपुर: शहरवासियों को अब मिलेगा बोट क्लब में जलक्रीड़ा का प्रशिक्षण, कोच हुए तैनात

कानपुर में गंगा बैराज स्थित बोट क्लब में जलक्रीड़ा का प्रशिक्षण दिया जाएगा. बोट क्लब का नाम अब जलक्रीड़ा के क्षेत्र में रोशन होगा. शहरवासियों को बोट क्लब में जलक्रीड़ा का प्रशिक्षण दिए जाने की कवायद शुरू हो गई है.

By Prabhat Khabar | May 6, 2023 6:36 PM

Kanpur : यूपी के कानपुर में गंगा बैराज स्थित बोट क्लब में जलक्रीड़ा का प्रशिक्षण दिया जाएगा. बोट क्लब का नाम अब जलक्रीडा के क्षेत्र में रोशन होगा. शहरवासियों को बोट क्लब में जलक्रीड़ा का प्रशिक्षण दिए जाने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए कोच को भी तैनात कर दिया गया है. बोट क्लब में 12 दिवसीय जलक्रीड़ा प्रशिक्षण कैंप भी लगाया जाएगा. इसमे कयाकिंग, कानोइंग व रोइंग बोट्स चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

एक कोच की हुई नियुक्ति

बोट क्लब के अध्यक्ष व कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने बताया कि कयाकिंग व कानोइंग के प्रशिक्षण के लिए खेल विभाग ने एक कोच की नियुक्ति कर दी हैं. इसने क्लब में अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है. रोइंग नौकायन के लिए क्लब में पहले से ही भी कोच उपलब्ध है. वहीं बैराज क्षेत्र की सुरक्षा, बाढ़ आपदा प्रबंधन, के लिए पीएसी की एक इकाई की स्थापना के लिए आवास बनकर तैयार हो गया है.

शीघ्र ही इकाई के जवान यहां आ जाएंगे. 12 दिवसीय कयाकिंग, कनोइंग तथा रोइंग में कक्षा पांच से 10वीं तक के स्कूली बच्चे या 8 वर्ष से 14 वर्ष आयु के जल क्रीड़ा के खिलाड़ी बनने की रुचि वाले बालक-बालिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे.

15 मई से शुरू होगा प्रशिक्षण

बोट क्लब में पहला प्रशिक्षण कैम्प 15 से 27 मई तक आयोजित किया जाएगा. कमिश्नर ने बताया कि जलक्रीड़ा प्रशिक्षण सुबह 6 से 6.30, क्याकिंग केनोइंग व रोइंग बोट की जानकारी व योगाभ्यास होगा. तैराकी का प्रशिक्षण 6.30 से 7.30 बजे तक होगा. अभ्यास सुबह 7.30 से 9 बजे तक होगा. इस दौरान कयाकिंग, केनोइंग व रोइंग बोट का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version