Chhath Puja 2020 : कोरोना पर भारी दिखी आस्था, उगते सूर्य को छठव्रतियों ने दिया अर्घ

Chhath Puja 2020 : साहिबगंज (नवीन कुमार) : उगते सूर्य को अर्घ को देने के साथ ही शनिवार को लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ संपन्न हो गया. शहर समेत जिले के घाट छठ गीतों से भक्तिमय थे. छठव्रतियों ने विभिन्न छठ घाटों पर भगवान सूर्य को अर्घ दिया और मंगलकामना की. इस क्रम में कोरोना महामारी पर आस्था भारी दिखी. इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2020 2:01 PM

Chhath Puja 2020 : साहिबगंज (नवीन कुमार) : उगते सूर्य को अर्घ को देने के साथ ही शनिवार को लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ संपन्न हो गया. शहर समेत जिले के घाट छठ गीतों से भक्तिमय थे. छठव्रतियों ने विभिन्न छठ घाटों पर भगवान सूर्य को अर्घ दिया और मंगलकामना की. इस क्रम में कोरोना महामारी पर आस्था भारी दिखी. इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

शहर के मुक्तेश्वरधाम बिजली सीढ़ी गंगा घाट, शकुंतला गंगा घाट, फेरी घाट, पुरानी साहिबगंज गंगा घाट, कबूतरखोपी गंगा घाट, चानन गंगा घाट, समदा घाट, गोपालपुल घाट, शोभनपुर भट्टा घाट, बड़ी शीतला स्थान गंगा घाट, पुलिस लाइन मन्दिर समीप छठ घाट, बड़ी झरना छठ घाट सहित राजमहल के विभिन्न गंगा घाट सहित जिले के विभिन्न घाटों पर छठव्रतियों ने आज सुबह भगवान भास्कर को अर्घ दिया व मां गंगा व भगवान सूर्य व अन्य देवी देवता का पूजन कर घाट पूजन किया. राजमहल से भाजपा विधायक अनंत ओझा ने लोक आस्था का महापर्व छठ पर शोभनपुर भट्ठा स्थित छठ गंगा घाट किनारे अस्ताचलगामी सूर्य को परिजनों के साथ अर्घ दिया. वहीं उन्होंने आज शनिवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया.

Chhath puja 2020 : कोरोना पर भारी दिखी आस्था, उगते सूर्य को छठव्रतियों ने दिया अर्घ 4

बड़ी झरना में पहली बार छठ घाट बनाया गया, जहां सैकड़ों छठव्रतियों ने पूरे झरना परिसर में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए छठ पूजा की और भगवान भास्कर को अर्घ दिया. कोविड-19 के मद्देनजर इस वर्ष बहुत से छठव्रतियों ने अपने घरों में ही कृत्रिम घाट बनाकर परिजनों के साथ छठ पूजा की. जैक अध्यक्ष अरविन्द प्रसाद सिंह ने मुक्तेश्वरधाम बिजली सीढ़ी गंगा घाट तट पर परिजनों के साथ अर्घ दिया.

Chhath puja 2020 : कोरोना पर भारी दिखी आस्था, उगते सूर्य को छठव्रतियों ने दिया अर्घ 5
Also Read: Chhath Puja 2020 : छठव्रतियों ने शंख नदी में उदीयमान सूर्य को दिया अर्घ, छठी मैया से की कोरोना से मुक्ति की कामना

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर, सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप छठ-पूजा हो, इसी संदर्भ में डीसी राम निवास यादव, एसपी अनुरंजन किसकोट्टा, डीएफओ विकास पलिवार सहित अन्य ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. पूजा समिति द्वारा छठव्रतियों व भक्तों के लिए की गयी तैयारियों का जायजा लिया एवं लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा. उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, डीएफओ सहित अन्य ने मोटर बोट से विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार, अंचल साहिबगंज महेन्द्र मांझी, मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Chhath puja 2020 : कोरोना पर भारी दिखी आस्था, उगते सूर्य को छठव्रतियों ने दिया अर्घ 6
Also Read: महापर्व छठ की खुशियां मातम में बदलीं, छठ घाट पर माओवादियों ने की कोयला कारोबारी की हत्या, लगाये ये गंभीर आरोप

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version