profilePicture

कलकत्ता हाईकोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस सांसद के खिलाफ जांच की प्रगति पर ईडी से मांगी रिपोर्ट

जस्टिस अमृता सिन्हा ने कोर्ट में ये भी सवाल उठाया कि आखिरकार ईडी क्या कर रही है. कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस सिन्हा ने आदेश दिया कि 14 सितंबर तक ईडी अभिषेक के खिलाफ जांच की प्रगति की पूरी रिपोर्ट काेर्ट को सौपेंगी.

By Shinki Singh | August 29, 2023 2:43 PM
an image

पश्चिम बंगाल स्कूल भर्ती मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद के खिलाफ जांच की प्रगति पर प्रवर्तन निदेशालय से रिपोर्ट मांगी है. न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा ने ईडी को 14 सितंबर तक उनकी बेंच में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा ने इस पर भी सवाल उठाया कि केंद्रीय एजेंसी ने बनर्जी को सिर्फ एक बार नोटिस भेजने के बाद मामले में दोबारा क्यों नहीं बुलाया. न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा ईडी के वकील के इस तर्क से संतुष्ट नहीं थी कि तृणमूल सांसद ने स्कूल नौकरी मामले में जांच के दायरे से अपना नाम हटाने के लिए पहले ही याचिका दायर कर दी है.

हाईकोर्ट ने ईडी से किया सवाल – दोबारा क्यों नहीं जारी किया गया समन

इसलिए केंद्रीय एजेंसी इस मामले में आदेश का इंतजार कर रही है. उन्होंने ईडी के वकील की इस दलील पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसमें कहा गया था कि जब तक इस संबंध में याचिका में कोई स्पष्ट आदेश नहीं आता तब तक कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जा सकती.जस्टिस अमृता सिन्हा ने सवाल किया कि क्या इसका मतलब यह है कि आप जांच प्रक्रिया में प्रगति नहीं करेंगे? ईडी के एक हालिया प्रेस बयान का हवाला देते हुए कोर्ट ने मामले में केंद्रीय एजेंसी द्वारा जारी बयान में नामित कॉर्पोरेट इकाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के खिलाफ जांच की प्रगति पर सवाल उठाया.

Also Read: चुनाव के पहले अभिषेक की होगी गिरफ्तारी किसी ने मैसेज करके दी है धमकी : ममता बनर्जी
ईडी को 14 सितंबर तक उनकी बेंच में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

मंगलवार को न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा ने यह भी कहा कि अब से पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के नगरपालिका भर्ती मामले की केंद्रीय एजेंसी की जांच भी अदालत की निगरानी में होगी. पिछले सप्ताह उक्त कॉर्पोरेट इकाई के कार्यालय पर छापे के दौरान केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी द्वारा उसी इकाई के कंप्यूटर से एक निजी फाइल डाउनलोड करने को लेकर भी ईडी को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. बताया गया कि ईडी अधिकारी ने अपनी बेटी के लिए एक छात्रावास की खोज करते हुए एक फाइल डाउनलोड की थी. जस्टिस अमृता सिन्हा ने ड्यूटी पर रहते हुए एक जांच अधिकारी की ओर से इस तरह की हरकत को बेहद गैर-जिम्मेदाराना बताया है.

Also Read: Photos : तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर मुख्यमत्री ममता बनर्जी व अभिषेक ने केन्द्र पर किया कटाक्ष

संबंधित खबर

Ramdas Soren JMM Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गये हैं झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन

रामदास सोरेन के निधन पर राज्यपाल, चंपाई ने शोक व्यक्त किया, सीएम हेमंत सोरेन बोले- ऐसे नहीं जाना था रामदास दा…

Ramdas Soren News: 2005 में झामुमो से इस्तीफा देकर निर्दलीय लड़ गये थे विधानसभा चुनाव

Ramdas Soren Biography : 44 साल का राजनीतिक जीवन, ग्राम प्रधान से कैबिनेट मंत्री तक का सफर

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version