CA Foundation Result 2023 जल्द होने वाला है जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

CA Foundation Dec Result 2023 Date: सीए फाउंडेशन के रिजल्ट को लेकरअपडेट है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउेंटेंट्स ऑफ इंडिया जल्द ही सीए फाउंडेशन का रिजल्ट जारी कर सकता है.

By Shaurya Punj | January 25, 2024 5:13 PM

CA Foundation Result 2023, CA Foundation Dec Result 2023 Date: वर्ष 2024 के लिए सीए फाउंडेशन रिजल्ट की तारीख 10 फरवरी से पहले इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा जारी किए जाने की उम्मीद है. जबकि विशिष्ट परिणाम तिथि के बारे में आईसीएआई की आधिकारिक घोषणा लंबित है, उद्योग विशेषज्ञों की अंतर्दृष्टि दृढ़ता से है सुझाव है कि परिणाम उपरोक्त तिथि से पहले उम्मीदवारों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

Also Read: UPSSSC PET revised Answer Key 2023: यूपी पीईटी की संशोधित आंसर की जारी, ऐसे करें चेक

CA Foundation Dec Result Date: कब आयोजित की गई थी परीक्षा

बता दें सीए फाउंडेश दिसंबर 2023 की परीक्षाएं 31 दिसंबर से 6 जनवरी 2024 के बीच आयोजित की गई थी. इसके लिए लाखों की संख्या में उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.

CA Foundation Dec Result Date: कैसे चेक कर सकेंगे परिणाम

  • रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऊपर दी गयी किसी भी वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

  • नतीजे घोषित होते ही उसका लिंक वेबसाइट के होम पेज पर एक्टिव हो जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद उम्मीदवारों को मांगी गयी डिटेल (लॉगिन क्रेडेंशियल) दर्ज करके लॉगिन करना होगा.

  • अब आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं.

  • रिजल्ट घोषित किये जाने के साथ ही आईसीएआई की ओर से टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी. जिसे अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.

CA Foundation Dec Result Date: परीक्षा विवरण

31 दिसंबर से 6 जनवरी तक आयोजित, सीए फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा परिणाम न केवल व्यक्तिगत अंकों का खुलासा करेगा बल्कि टॉपर्स सूची और कट-ऑफ अंक भी प्रस्तुत करेगा. उत्तीर्ण मानदंडों का अनुपालन करते हुए, उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40% और सभी चार पेपरों में कुल 50% अंक प्राप्त करने होंगे. दिसंबर के नतीजे जारी होने के बाद, आईसीएआई द्वारा सीए मई परीक्षा 2024 की तारीखों की घोषणा करने की उम्मीद है. वेबसाइट पर आधिकारिक अपडेट के लिए बने रहें क्योंकि उम्मीदवार उत्सुकता से अपने सीए फाउंडेशन परिणामों का इंतजार कर रहे हैं और भविष्य की परीक्षाओं की योजना बना रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version