Britannia New CEO: ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के CEO, मैनेजिंग डायरेक्टर और एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन वरुण बेरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी शेयर बाजार को दी थी. वरुण बेरी ने 6 नवंबर 2025 को इस्तीफा दिया था, जिसे बोर्ड ने 10 नवंबर को हुई बैठक में स्वीकार कर लिया और उनका नोटिस पीरियड भी माफ कर दिया गया. कंपनी के अनुसार, वे 10 नवंबर 2025 की कारोबारी दिन के अंत तक अपनी सेवाओं से मुक्त हो गये थे.
वरुण बेरी के नेतृत्व में कैसा रहा ब्रिटानिया का सफर?
वरुण बेरी ने 2014 में कंपनी की बागडोर संभाली थी. उनके नेतृत्व में ब्रिटानिया ने सिर्फ बिस्किट बनाने वाली कंपनी के तौर पर नहीं, बल्कि एक फूड ब्रांड के रूप में अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने Good Day, Marie Gold और NutriChoice जैसे लोकप्रिय बिस्किट ब्रांड्स को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और कंपनी को डेयरी, स्नैकिंग और अन्य फूड कैटेगरीज में भी उतारा है. बेरी के कार्यकाल में ब्रिटानिया की ग्रोथ ने पूरे FMCG सेक्टर में अपनी मजबूत पहचान बनाई थी.
अब कौन बनेगा नया CEO?
ब्रिटानिया ने घोषणा की है कि रक्षित हर्गावे को कंपनी का नया CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है. वे 15 दिसंबर 2025 से पद संभालने वाले है. फिलहाल कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CFO नटराजन वेंकटरामन अंतरिम CEO की भूमिका निभा रहे है.
ALSO READ: Emmvee Photovoltaic Power IPO: बाजार में सन्नाटा, सब्सक्रिप्शन अभी भी 12%
कौन हैं रक्षित हर्गावे?
रक्षित हर्गावे हाल ही में बिरला ओपस के CEO के पद से इस्तीफा देकर निकले हैं. उन्होंने नवंबर 2021 में बिरला ओपस जॉइन किया था और अब वे ब्रिटानिया में अपनी नई पारी शुरू करने वाले है. बताया जा रहा है कि वे कंपनी के बोर्ड की सिफारिश पर चुने गये हैं और उनका कार्यकाल पांच साल का है.
क्या बदल जाएगा ब्रिटानिया का भविष्य?
वरुण बेरी के जाने के बाद अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि रक्षित हर्गावे कंपनी को किस दिशा में ले जाते हैं. बेरी के नेतृत्व में कंपनी ने जो मुकाम हासिल किया है, उसे बनाए रखना नए CEO के लिए एक बड़ी चुनौती होने वाली है.
ALSO READ: Groww शेयरों की चमक से गुलजार हुआ बाजार,14% प्रीमियम पर हुई धमाकेदार शुरुआत!
