Bollywood & TV LIVE Updates : अक्षय कुमार और नूपुर सेनन का सॉन्ग ‘फिलहाल 2’ का फर्स्ट लुक रिलीज, अनन्या पांडे का डांस वीडियो वायरल

Bollywood & TV LIVE Updates : बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में अपनी फिल्म दीवार से जुड़ी एक बात फैंस को बताई थी. अब बिग बी ने साल 1981 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'नसीब' का एक राज खोला है. वहीं, एक्टर कमाल आर खान और पंजाबी सिंगर मीका सिंह के बीच चल रहे विवाद ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. जिसके बाद यूट्यूब पर केआरके ने एक गाना बनाकर मीका को जवाब दिया था. जिसके बाद यूट्यूब ने उनके चैनल को ब्लॉक कर दिया था. अब केआरके ने अपना नया यूट्यूब चैनल बना लिया है. बॉलीवुड और टीवी जगत से जुड़ी खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2021 7:53 PM

मुख्य बातें

Bollywood & TV LIVE Updates : बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में अपनी फिल्म दीवार से जुड़ी एक बात फैंस को बताई थी. अब बिग बी ने साल 1981 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘नसीब’ का एक राज खोला है. वहीं, एक्टर कमाल आर खान और पंजाबी सिंगर मीका सिंह के बीच चल रहे विवाद ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. जिसके बाद यूट्यूब पर केआरके ने एक गाना बनाकर मीका को जवाब दिया था. जिसके बाद यूट्यूब ने उनके चैनल को ब्लॉक कर दिया था. अब केआरके ने अपना नया यूट्यूब चैनल बना लिया है. बॉलीवुड और टीवी जगत से जुड़ी खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

अनन्या पांडे का डांस वीडियो वायरल

एक्ट्रेस अनन्या पांडे का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने पापा चंकी पांडे के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. यह गाना चंकी पांडे और गोविंदा की फिल्म 'आंखे' का है. उनका डांस फैंस को पसंद आ रहा है.

अक्षय कुमार और नूपुर सेनन फिर आए साथ

बॉलीवुड अक्षय कुमार और नूपुर सेनन दोबारा साथ आये हैं. दोनों जल्द फिलहाल के नए वर्जन फिलहाल 2 मोहब्बत में नजर आयेंगे. इस सॉन्ग का टीजर 30 जून को रिलीज होगा. अक्षय कुमार और नूपुर सेनन की केमिस्ट्री एकबार फिर लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है. गाने से जुड़ा एक पोस्टर जारी किया गया है. इसमें अक्षय कुमार और नुपुर बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

'अनुपमा' का ये वीडियो देखा आपने?

टीवी का पॉपुलर शो 'अनुपमा' में काव्या का किरदार निभाने वाली मदालसा शर्मा ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वो समर यानी पारस कलनावत को परेशान करती दिख रही हैं. ये वीडियो फैंस को काफी पसन्द आ रहा है. साथ ही दोनों को ऐसे साथ में मस्ती करते देख फैंस काफी खुश हो रहे है.

क्या आप जानते है इस सवाल का जवाब?

'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने इंस्टाग्राम पर 'रामायण' के एक सीन की तसवीर पोस्ट कर फैंस से दिलचस्प सवाल पूछा हैं. सुनील लिखते है, 'क्या आप जानते हैं, ये रामायण के किस सीन की तस्वीर है?' जिसके बाद से फैंस कमेंट कर अपना जवाब एक्टर को बता रहे है.

उर्वशी रौतेला का साड़ी लुक वायरल

उर्वशी रौतेला ने अपनी लेटेस्ट फोटोज इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की हैं. इन तसवीरों में उनका साड़ी लुक फैंस को काफी पसन्द आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साड़ी की कीमत 58 लाख बताई जा रही है. बता दें कि ये साड़ी पहनकर वह एक्‍टर मनोज कुमार की पोती मुस्‍कान की मेहंदी सेरेमनी में गई हैं.

KRK सलमान के खिलाफ कुछ भी पोस्ट नहीं कर सकेंगे

सलमान खान द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे में अंतरिम आदेश पारित किया गया. सिटी सिविल कोर्ट के जज सीवी मराठे ने कहा, 'प्रतिष्ठा और सम्मान अच्छे व्यक्ति के लिए सुरक्षा और स्वतंत्रता के समान है.' साथ ही उन्होंने अभिनेता और फिल्म क्रिटिक केआरके को सलमान खान के खिलाफ कोई वक्तव्य, वीडियो, पोस्ट या अभद्र कंटेंट बनाने के खिलाफ अंतरिम आदेश जारी किया है.

सोनू सूद का सुपरमार्केट

बॉलीवुड एक्‍टर सोनू सूद ने अपना एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया हैं, जिसमें वो खुद का ही सुपर‍मार्केट खोलने की खबर लोगों को देते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो कहते दिख रहे है, 'कौन बोलता है मॉल बंद हो गए हैं, सबसे ज्‍यादा इंपॉर्टेंट और महंगी सुपरमार्केट रेडी है. ये देखिए, सबकुछ है मेरे पास. अंडा है जो इस समय 6 रुपये का है, ब्रेड है बड़ी वाली जो 40 रूपए की है, छोटी वाली 22 की है, पाव है, रस्‍क है, कुछ बिस्‍किट भी हैं. ज‍िसको भी चाहिए, आगे आइए.. जल्‍दी से जल्‍दी मुझे ऑर्डर कीज‍िए, अब मेरी ड‍िलेवरी का टाइम हो गया है और हां डिलेवरी के एक्‍स्‍ट्रा चार्ज हैं. म‍िलते हैं बॉस, सोनू सूद का सुपरमार्केट, एकदम हि‍ट है बॉस.'

अनुष्का शेट्टी ने कू पर बनाया अपना अकाउंट

बाहुबली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने कू ज्वाइन कर लिया हैं. इंस्टाग्राम पर अनुष्का ने अपने कू अकाउंट की एक फोटो शेयर की और लिखा, 'उम्मीद है, आप सब लोग अच्छे होंगे और सुरक्षित होंगे. मेरे आधिकारिक कू एकाउंट को फॉलो कीजिए, जहां कुछ मजेदार अपडेट्स आने वाले हैं. शुक्रिया.'

केआरके ने बनाया नया यूट्यूब चैनल

कुछ दिन पहले ही मीका सिंह ने केआरके पर ‘केआरके कुत्ता’ गाना बनाया था. इसके जवाब में केआरके भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने भी इसके जवाब में एक सॉन्ग बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया था. जिसके बाद यूट्यूब ने उनके चैनल को ब्लॉक कर दिया था. अब केआरके ने नया चैनल शुरू करके अब मीका पर फिर से निशाना साधा है.

अमिताभ बच्चन की फिल्म नसीब का ये किस्सा

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म नसीब के बारे में बताते हुए लिखा, 'मैटाडोर एंड गन.. फिल्म नसीब के क्लाइमेक्स सीन को एक घुमते हुए रेस्टुरेंट में फिल्माया गया. एक्शन सीन्स, ड्रामा ये सब घुमते हुए रेस्टुरेंट में फिल्माया गया. चांदीवली स्टूडियो में एक सेट बनाया गया और इसे घुमाया गया. महान मनमोहन देसाई ही यह सब सोच सकते हैं और सफल हो सकते हैं और हम बात कर रहे हैं 80 के, जहां कोई वीएफएक्स और सीजी कुछ भी नहीं थे. वो दिन थे मेरे दोस्त.'