मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस का नया डिविजन बनाने का दिया निर्देश, कोलकाता पुलिस के दायरे में आयेगा भागंड़

मुख्यमंत्री के इस फैसले पर पूर्व आइपीएस अधिकारी का कहना है कि यह समय की मांग है. भांगड़ में कानून व्यवस्था के स्थायी समाधान के लिए इसे अब कोलकाता पुलिस में शामिल किया जा रहा है.

By Shinki Singh | July 27, 2023 12:01 PM

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : दक्षिण 24 परगना में बारुईपुर जिला पुलिस के अंतर्गत पड़ने वाले भांगड़ क्षेत्र को कोलकाता पुलिस के अधिकार क्षेत्र में शामिल करना होगा. ऐसा ही निर्देश राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया. बुधवार को अलीपुर बॉडीगार्ड लाइन में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भांगड़ को बारुईपुर जिला पुलिस से अलग कर कोलकाता पुलिस के अधिकारी क्षेत्र में शामिल करना होगा.

भांगड़ को लेकर नया डिवीजन का गठन करने का निर्देश

इसे लेकर मुख्यमंत्री ने कोलकाता पुलिस आयुक्त को भांगड़ को लेकर नया डिवीजन का गठन करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने राज्य पुलिस के डीजी मनोज मालवीय को इसके लिए हर प्रकार का सहयोग करने का निर्देश दिया. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भांगड़ के सात-आठ थानों को मिला कर यहां नया डिवीजन का गठन किया जा सकता है.

Also Read: ममता बनर्जी ने किया कटाक्ष , लगता है पीएम काे I-N-D-I-A नाम बेहद पसंद है
कानून व्यवस्था की समस्या रही है भांगड़ में

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के पहले से ही भांगड़ में हिंसा का आलम जारी है. भांगड़ जिले में हिंसा की घटना हमेशा ही सुर्खियों में रही है. वहीं, पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद यहां गोलीबारी, बमबाजी व हिंसा की घटनाएं और भी बढ़ गयी. पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से से मतगणना तक यहां लगातार हिंसा की घटनाएं हुई हैं, जिसमें कुल सात लोगों की जानें गयी है. प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद अब तक इलाका शांत नहीं हुआ. फिर यहां परिस्थिति सामान्य करने के लिए धारा 144 लागू किया गया, जिससे शांति व्यवस्था कायम हुई है. लेकिन भांगड़ में कानून व्यवस्था के स्थायी समाधान के लिए इसे अब कोलकाता पुलिस में शामिल किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के इस फैसले पर पूर्व आइपीएस अधिकारी का कहना है कि यह समय की मांग है. इस फैसले से बंगाल में कानून-व्यवस्था को बेहतर किया जा सकेगा.

Also Read: कलकता हाईकोर्ट ने सीबीआई व ईडी को शिक्षक भर्ती घोटाले में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी से पूछताछ की दी अनुमति
भांगड़ में हुई हिंसा की सीआइडी ने शुरू की जांच

पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से लेकर रिजल्ट निकलने के बाद की स्थिति तक दक्षिण 24 परगना के भांगड़ के विभिन्न इलाकों में हुई हिंसा की सीआइडी की टीम ने जांच शुरू की है. सीआइडी सूत्रों का कहना है कि जिन-जिन इलाकों में हिंसा से जुड़ी घटनाएं हुई हैं, वहां के स्थानीय थानों से इससे जुड़ी रिपोर्ट ली गयी है. हिंसा की घटना में जो भी पीड़ित हैं, उनका बयान लिया जा रहा है. विभिन्न जगहों के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर उनमें कैद तस्वीरों को खंगाला जा रहा है. इस हिंसा की घटना में कौन-कौन जुड़े हैं, क्या इस हिंसा की घटना की साजिश पहले से रची गयी थी, सीआइडी की टीम ने इसकी जांच शुरू कर रही है. गुरुवार को सीआइडी की एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. आज भी सीआइडी की एक टीम घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच करेगी.

Also Read: ममता बनर्जी के आवास में ‘पुलिस’ लिखी गाड़ी लेकर घुसने की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पंचायत चुनाव के दौरान भांगड़ में सबसे अधिक हुई हिंसा

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान सबसे अधिक हिंसा की घटनाएं घटी है. इस वजह से अब तक भांगड़ में 144 धारा को लागू करके रखा गया है. गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के दौरान बम बनाने की घटना के साथ ही बम ब्लास्ट की घटना सबसे अधिक यही हुई है. सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर भांगड़ में कानून व्यवस्था के स्थायी समाधान के लिए इसे अब कोलकाता पुलिस में शामिल किया जा रहा है.

Also Read: पंचायत चुनाव : जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव परिणामों की अंतिम सूची जारी

Next Article

Exit mobile version