शुभेंदु के पार्टी छोड़ने से गुस्से में अतिन, बोले- हो रही है घुटन महसूस, टीम पीके पर भी साधा निशाना

Bengal news, Kolkata news : पश्चिम बंगाल में शुभेंदु अधिकारी के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से ही तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में विरोध के सुर उठने लगे हैं. दल के कई नेता पार्टी की आलोचना करने लगे हैं. पार्टी की आलोचना करनेवालों में अब कोलकाता नगर निगम (Kolkata Municipal Corporation) के प्रशासक मंडली के सदस्य व पूर्व डिप्टी मेयर अतिन घोष (Former Deputy Mayor Atin Ghosh) का नाम भी जुड़ गया है. वह शुभेंदु के समर्थन में खुल कर बोल रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2020 10:16 PM

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शुभेंदु अधिकारी के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से ही तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में विरोध के सुर उठने लगे हैं. दल के कई नेता पार्टी की आलोचना करने लगे हैं. पार्टी की आलोचना करनेवालों में अब कोलकाता नगर निगम (Kolkata Municipal Corporation) के प्रशासक मंडली के सदस्य व पूर्व डिप्टी मेयर अतिन घोष (Former Deputy Mayor Atin Ghosh) का नाम भी जुड़ गया है. वह शुभेंदु के समर्थन में खुल कर बोल रहे हैं.

शनिवार (5 दिसंबर, 2020) को अतिन ने कहा कि शुभेंदु बड़े जन नेता हैं. उनके पार्टी छोड़ने से पार्टी को भारी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही अतिन ने सबसे बड़ी बात भी कह डाली कि अब उन्हें पार्टी के अंदर रहते हुए घुटन महसूस हो रही है.

Also Read: बाराबनी में बीजेपी की रैली पर हुए हमले से ममता सरकार पर विफरे विजयवर्गीय, बोले- बंगाल में चल रहा है माफिया राज

मालूम हो कि श्री घोष तृमणूल कांग्रेस के गठन के दिन से लेकर अब तक पार्टी के साथ हैं. इतने साल में उन्होंने कभी पार्टी के खिलाफ मुंह नहीं खोला. पर, अब अतिन भी मुखर हो रहे हैं. निगम के पूर्व डिप्टी मेयर श्री घोष ने प्रशांत किशोर पर भी निशाना साधा है. टीम पीके की भूमिका पर भी उन्होंने सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि कोई भी पेशेवर व्यक्ति किसी पार्टी का मार्गदर्शन नहीं कर सकता. दल के वरिष्ठ नेता ही पार्टी के मार्गदर्शक होते हैं.

उन्होंने कहा कि शुभेंदु अधिकारी को मानने की कोशिश की गयी होती, तो बेहतर होता. अब उनके नहीं रहने से पार्टी पर असर पड़ेगा. शुभेंदु के पार्टी छोड़ने से अतिन घोष हताश एवं निराश हैं. उन्होंने कहा कि स्थापना के दिन से वह पार्टी के साथ हैं. पर, अब उनके साथ भी अनदेखी हो रही है, जिससे वह काफी दुखी हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version