Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति-रजिस्ट्रार को अलीगढ़ में मिला आवास

Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति और रजिस्ट्रार को अलीगढ़ में आवास मिल गया है. उन्हें अस्थायी कार्यालय पहले ही आवंटित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar | March 9, 2022 9:21 AM

Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के सुचारू संचालन में अब और स्पीड आएगी, यूनिवर्सिटी के कुलपति और रजिस्ट्रार के लिए अलीगढ़ में आवास आवंटित कर दिए गए हैं. अस्थायी कार्यालय पहले ही अलीगढ़ में आवंटित किए जा चुके हैं.

रजिस्ट्रार को मिला आवास 

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति और रजिस्ट्रार नियुक्त होने के बाद से, दोनों को आगरा से अप डाउन करना पड़ रहा था, अब कुलपति प्रो. चंद्रशेखर व रजिस्ट्रार महेश कुमार के लिए अलीगढ़ के लाल डिग्गी स्थित सिचाई विभाग के परिसर में बने 3 व 4 नंबर भवन को आवंटित कर दिया गया है.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में चार रूटों पर दौड़ रहीं 12 इलेक्ट्रिक बसें, जल्द ही तीन बस और चलायी जाएगी
अभी रहने लायक नहीं है 3 और 4 नंबर भवन

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति और रजिस्ट्रार के लिए आवंटित किए गए सिंचाई विभाग के 3 व 4 नंबर भवन वर्तमान में रहने लायक नहीं है. अभी उनको रहने लायक बनाया जाएगा. दोनों भवनों का जीर्णोद्धार होगा, उसके बाद ही कुलपति और रजिस्ट्रार आकर रह सकेंगे. भावनाओं के जीर्णोद्धार तक कुलपति व रजिस्ट्रार को आगरा से ही अप डाउन करना पड़ेगा.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में 2 महीने के लिए धारा 144 लागू, डीएम ने दिए आदेश
अलीगढ़ में मिल चुका है अस्थाई कार्यालय

राजा महेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी के लिए सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर मध्य गंगा के तीन मंजिला भवन के दूसरे मंजिल पर अस्थाई कार्यालय आवंटित किया गया. सिंचाई विभाग का यह कार्यालय बन्नादेवी इलाके के जीटी रोड स्थित देव मोटर्स के पीछे है.

यूनिवर्सिटी निर्माण की धीमी चाल

अलीगढ़ की कोल तहसील के मूसेपुर में 14 सितंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजा महेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी. छह महीने बाद भी यूनिवर्सिटी कैंपस में न कार्यालय बना है, न कुलपति- रजिस्ट्रार आवास, सभी अस्थाई रूप से कार्य चलाया जा रहा है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version