Aligarh News: मंगलायतन तीर्थधाम-यूनिवर्सिटी के संस्थापक पवन जैन नहीं रहे, उद्योगपतियों में शोक की लहर

अलीगढ़ में पवन जैन के निधन पर उद्योग पतियों में शोक की लहर दौड़ गई. पवन जैन मंगलायतन तीर्थधाम और यूनिवर्सिटी के संस्थापक हैं.

By Prabhat Khabar | December 2, 2021 3:44 PM

Aligarh News: अलीगढ़ के जाने माने पावना ग्रुप के मालिक, उद्योगपति, समाज सेवक, वरिष्ठ पत्रकार, मंगलायतन तीर्थधाम व मंगलायतन यूनिवर्सिटी के संस्थापक पवन जैन का बीमारी के चलते निधन हो गया. अलीगढ़ में पवन जैन के निधन पर उद्योग पतियों में शोक की लहर दौड़ गई.

पवन जैन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र भी रहे. पवन जैन के सुपुत्र स्वप्निल जैन पावना ग्रुप, मंगलायतन तीर्थधाम का काम देख रहे हैं.

Also Read: Aligarh News: क्लास में घुसे तेंदुए ने छात्र पर किया हमला, इस तरह पिंजरे में हुआ कैद
पवन जैन का ऐसा रहा सफर

पवन जैन ने बुलंदशहर के डीएवी इंटर कॉलेज से 1969 में बीए किया था, जिसके बाद हिन्दी में एमए किया. पवन जैन नवभारत टाइम्स, टाइम्स ऑफ इंडिया, समाचार भारती, पीटीआई में पत्रकार रहे. बतौर उद्योगपति पवन जैन पावना ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे. पावना जैदी सिक्योरिटी सिस्टम इनकी फ्लेगशिप कंपनी थी.

पवन जैन शिक्षाविद भी थे, इन्होंने श्री केके जैन एजूकेशनल ट्रस्ट बनाया और 1998 में डीपीएस अलीगढ़ शुरू किया. हाथरस में भी डीपीएस स्कूल खोला. मंगलायतन यूनिवर्सिटी की स्थापना भी पवन जैन ने की. 2004 में आशा किरण शुरू किए, जिससे मंगलायतन तीर्थधाम की स्थापना की.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में फिर आ रहे हैं डायनासोर! जानें इस बार ‘ट्रेड महोत्सव’ में और क्या है खास

पवन जैन ने आचार्य कुंदकुंद रिसर्च इंस्टीट्यूट, श्री आदिनाथ विद्या निकेतन, भगवान महावीर धर्मार्थ औषधालय भी शुरू किए. यूएस में जैन सेंटर ऑफ ग्रेटर फोनिक्स, कनाडा में एसएस जैन फाउंडेशन से भी पवन जैन जुड़े हुए थे.

(रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़)

Next Article

Exit mobile version