37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AGRA में गणेश जी के डोले से शुरू हुई राम बारात, जानकी को ब्याने निकलेंगे दशरथ नंदन, ऐसा है जनक महल…

Ram barat 2023 : उत्तर भारत की प्रसिद्ध राम बारात बस कुछ ही घंटे में शुरू होने वाली है. राम बारात में करीब 150 झांकियां शामिल होंगी. कुछ ही देर में आगरा के मनकामेश्वर स्थित बारादरी में स्वरूपों की आरती की जाएगी और उसके बाद राम बारात शुरू हो जाएगी.

Ram barat 2023 : रात 8 बजे मनकामेश्वर मंदिर स्थित बारादरी में भगवान श्रीराम के स्वरूप की आरती उतारने के बाद बारात मिथिला नगरी की ओर प्रस्थान करेगी. राम बारात के लिए लोगों में उत्साह है. दोपहर से झांकियां मनकामेश्वर मंदिर पहुंच चुकी हैं. बैंड बाजे वालों ने भी बारात के लिए स्पेशल धुन तैयार की हैं. शाम चार बजे विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने गणेशजी का पूजन किया. इसके बाद सबसे पहले गणेशजी की सवारी निकली. उन्होंने बताया कि रात आठ बजे रामजी को रथ पर सवार किया जाएगा.जनकपुरी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निमंत्रण दिया गया है. माना जा रहा है कि 11 अक्टॅबर को मुख्यमंत्री कार्यक्रम में पहुंच सकते हैं. उन्हें दोपहर में आगरा आना भी है. सजंय प्लेस में जनकपुरी सजाई गई है. पूरे क्षेत्र में भव्य लाइटिंग की गई है. हर रास्ता रंग-बिरंगी लाइटिंग से झिलमिला रहा है. लोगों ने भी अपने घरों पर सजावट की है.

अयोध्या के श्रीराम मंदिर की तर्ज पर जनक महल

जनकपुरी में मुख्य आयोजन 11 अक्टूबर को होगा. अयोध्या के श्रीराम मंदिर की तर्ज पर जनक महल ने आकार ले लिया है. इसको आकृति देने में कोलकाता से आए 100 कारीगर दिन-रात जुटे हैं. पिछले 33 दिन से जनक महल को तैयार किया जा रहा है. 160 फुट चौड़े और 110 ऊंचे जनक महल को 4 हजार बांस-बल्लियों से तैयार किया गया है. मुख्य कारीगर बिपिन कुमार ने बताया, ”जनक महल पूरी तरह से सज-धजकर तैयार हो गया है. श्रीराम मंदिर की तरह जनक महल को बनाया गया हैं. आयोजन के दौरान रंग-बिरंगी रोशनी नहाया यह महल आकर्षण का मुख्य बना है.

Also Read: सरकार नहीं, DG VK Anand से है शिक्षकों को दिक्कत, हजारों टीचर ने निदेशालय घेरा तो बैकफुट पर आया शासन, अब ये ..
बारात में सबसे आगे शहनाई, ढोल और बैंड-बाजे

श्रीराम लीला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया, “इस बार प्रभु राम की बारात में करीब 150 झांकियां शामिल हैं. बारात में सबसे आगे शहनाई, ढोल और बैंड-बाजे हैं. इसके पीछे दो ऊंट चल रहे हैं. फिर राजा दशरथ और रानी कौशल्या समेत भगवान के परिजनों का रथ चल रहा है. इसके बाद चांदी के रथ में सवार विष्णु और लक्ष्मी के स्वरूप भी राम भक्तों को लुभा रहे हैं. सबसे अंत में प्रभु श्रीराम का रथ चल रहा है. उनके आगे भरत, शत्रुघ्न और लक्ष्मण के रथ हैं. बारात 11 अक्टूबर की सुबह सात बजे जनकपुरी पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें