Jharkhand: चक्रधरपुर में अवैध बालू के खिलाफ कार्रवाई, एसडीओ ने जब्त किए 4 ट्रक, चालक गिरफ्तार

चक्रधरपुर में अवैध बालू के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. रविवार की रात एसडीओ रीना हंसदा ने अवैध बालू लदे 4 ट्रक को जब्त किया है. इसके साथ चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, पुलिस उस चालान की जांच कर रही, जो चालक ने दिखाया था.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 8, 2023 1:36 PM

पश्चिमी सिंहभूम में चक्रधरपुर एसडीओ रीना हंसदा का अवैध बालू और गिट्टी का कारोबार पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार की रात चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग पर एसडीओ रीना हंसदा, पोड़ाहाट एसडीपीओ कपिल चौधरी ने पुलिस बल के साथ अवैध बालू लदे चार वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है.

अवैध बालू और चालान की कराई जाएगी जांच

जानकारी के मुताबिक, गाड़ी में पुरुलिया के चालान पर कोचापुर से चक्रधरपुर बालू ले जाया जा रहा था. सभी गाड़ी चक्रधरपुर का बताया जा रहा है. इसमें एक हाईवा एक ट्रक और दो डंपर हैं. फिलहाल सभी गाड़ी को जब्त कर थाने में रखा गया है. इस संबंध में जिला खनन विभाग को इसकी सूचना देकर अवैध बालू और चालान की जांच कराई जाएगी.

अवैध बालू और गिट्टी खिलाफ कार्रवाई में चक्रधरपुर अब तक अव्वल

बता दें कि अवैध बालू और गिट्टी कारोबारी को लेकर धरपकड़ से पूरे जिले में चल रहा है, लेकिन चक्रधरपुर अब तक अव्वल रहा है. लेकिन जिन्हें रोकना है, वह कभी नजर ही नहीं आते हैं. खनन अधिकारियों की मिलीभगत से ही गोइलकेरा, मनोहरपुर, चाईबासा में अवैध बालू खनन और ढुलाई का काम धड़ल्ले से चल रहा है.

Also Read: Jharkhand News: देवघर में बालू कारोबारियों ने एसडीएम की टीम पर किया हमला, बॉडीगार्ड के साथ मारपीट की
मोटरसाइकिल से निकले रात्रि गश्ती पर एसडीओ और डीएसपी

चक्रधरपुर में अवैध बालू और गिट्टी के कारोबार को रोकने के लिए पोड़ाहाट एसडीओ रीना हंसदा और पोड़ाहाट एसडीपीओ कपिल चौधरी रविवार की रात पुलिस के जवानों का साथ मोटरसाइकिल गस्ती पर निकले थे. बताया जा रहा है कि प्रशासन को चाईबासा की तरफ से बालू आने की खबर मिली थी. जिसके बाद देर रात मोटरसाइकिल पर एसडीओ, डीएसपी और पुलिस के जवान सड़क पर निकल पड़े.

चालान फर्जी है, जांच की जा रही है: एसडीओ

गश्ती के दौरान चार बालू लदे गाड़ी को चक्रधरपुर चाईबासा मुख्य मार्ग के बोड़दा पुल के समीप को रोका गया. जहां चालक से पूछताछ करने के बाद सही जवाब नहीं मिला तो चारों बालू लदे गाड़ी को जब्त कर चक्रधरपुर थाना ले जाया गया. एसडीओ रीना हंसदा ने कहा कि बालू लदी चार गाड़ी पकड़ी गई है. इसमें चालान की जांच की गई तो वह फर्जी लग रहा है. इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version