अभिषेक ने कहा कोई समस्या हो तो सीधे करें मुझसे संपर्क, पंचायत प्रधान को दिया इस्तीफा देने का आदेश
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पंचायत प्रधान से को दिया इस्तीफा देने का आदेश.
Ad
By Shinki Singh | December 17, 2022 5:26 PM
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को भाजपा का गढ़ माने जाने वाले रानाघाट में अभिषेक बनर्जी ने सभा की. इस दौरान अभिषेक बनर्जी ने कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि पंचायत प्रधान आखिरी बार गांव कब गये थे? मुखिया चार साल से गांव नहीं गये थे? आप क्यों पद पर हैं? पंचायत प्रधान पार्थ प्रतिम डे सोमवार सुबह तक अपना त्याग पत्र मुझे भेज देंगे. नए पंचायत प्रधान बनाए जाएंगे. अगर काम सही तरीके से नहीं कर सकते है तो आपका इस्तीफा देना बेहद ही आवश्यक है.
सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी. उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को टिकट नहीं दिया जायेगा. नदिया के रानाघाट में श्री बनर्जी ने कहा कि जो लोग ठेकेदारी करने के लिए आये हैं, वे लोग सचेत हो जायें. समझ लें कि या तो ठेकेदारी करेंगे या तृणमूल में रहेंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार करेंगे, उन्हें पार्टी टिकट नहीं देगी. जो लोग गुटबाजी करते हैं, उन्हें भी पार्टी स्वीकार नहीं करेगी.
इधर, चुनाव में टिकट नहीं देने के प्रसंग पर भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने अभिषेक बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या अभिषेक भाजपा में किसी पद पर हैं या भाजपा में शामिल होंगे? पिछले चुनाव में मेरी जीत का अंतर काफी ज्यादा था. साथ ही उन्होंने कहा कि टीम में उनका बेस काफी मजबूत है.