Apple iPhone 17 Series की लॉन्च की घड़ियां करीब, जानें कब, कहां और कैसे देखें इवेंट की LIVE STREAMING?

iPhone 17 Series Launch Event: Apple का एनुअल मेगा इवेंट "Awe Dropping" कल यानी 9 सितंबर को होने वाला है. इस इवेंट में कंपनी iPhone 17 Series से पर्दा हटाने वाली है. ऐसे में अगर आप भी इस इवेंट को देखना चाहते हैं, तो आप घर बैठे इस इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग देख सकते हैं. यहां जानिए इस इवेंट के बारे में सब कुछ और कहां होगी इसकी लाइवस्ट्रीमिंग.

By Shivani Shah | September 9, 2025 10:32 PM

Apple iPhone 17 Series Launch Event in India : iPhone लवर्स के लिए कल 9 सितंबर का दिन बेहद ही खास होने वाला है. क्योंकि, iPhone 17 Series पर से कल फाइनली पर्दा उठने वाला है. 9 सितंबर को Apple अपने अपकमिंग iPhone 17 Series को लॉन्च करने वाली है. जिसका इंतजार कई आईफोन लवर्स बेसब्री से कर रहे हैं. Apple 9 सितंबर को अपना एनुअल मेगा इवेंट “Awe Dropping” आयोजित करने वाला है. इस इवेंट में न सिर्फ iPhone 17 Series बल्कि अब तक का सबसे पतला आईफोन iPhone 17 Air भी लॉन्च होने वाला है, जो 17 Series का ही एक हिस्सा है. इसके अलावा भी कंपनी अन्य प्रॉडक्ट्स भी लॉन्च करने वाली है. जिसमें Apple वॉच, अपडेटेड AirPods और अन्य एक्सेसरीज शामिल हैं. चलिए जानते हैं फिर इस इवेंट के बारे में, किस समय लॉन्च होगा iPhone 17 और कैसे देख पाएंगे आप ये इवेंट.

कितने बजे होगा Apple का इवेंट (What time will Apple’s event take place?)

Apple हर साल अपना एनुअल मेगा इवेंट सितंबर को आयोजित करता है. ऐसे में इस साल भी एप्पल सितंबर 9 को अपना इवेंट आयोजित करने वाला है. इस इवेंट का नाम कंपनी ने “Awe Dropping” रखा है. भारतीय समय के अनुसार ये इवेंट कल मंगलवार रात 10:30 बजे होगा. जिसमें कंपनी iPhone 17 Series लॉन्च करेगी.

कहां और कैसे देखें (Where and how to watch Apple Event)

अगर आप इस इवेंट को देखना चाहते हैं, तो आप आसानी से घर बैठे इसे ऑनलाइन देख सकते हैं. इस इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग की जाएगी. जिसे आप Apple की ऑफिशियल वेबसाइट, Apple TV, Apple कें ऑफिशियल YouTube चैनल और कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव देख सकते हैं.

सीरीज में 4 मॉडल होने लॉन्च (4 models to be launched in iPhone 17 series)

iPhone 17 Series में 4 मॉडल लॉन्च होने वाले हैं. जिसमें:

  1. iPhone 17: नई A19 चिप, 6.3-इंच का बड़ा डिस्प्ले, 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ iPhone 16 जैसा डिजाइन.

2. iPhone 17 Pro: हाई क्वालिटी ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला डिवाइस.

3. iPhone 17 Pro MAX: फ्लैगशिप वैरिएंट, बेहतर बैटरी लाइफ और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ.

4. iPhone 17 Air: 6.6-इंच 120Hz डिस्प्ले, A19 चिप, 12GB रैम और 48-मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ एक बिल्कुल नया अल्ट्रा-थिन मॉडल.

कब शुरू होगी iPhone 17 की प्री-बुकिंग (When will the pre-booking of iPhone 17 start)

एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 Series के लॉन्च होने के बाद 12 सितंबर से सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर सर्विस शुरू हो जाएगी. वहीं, 19 सितंबर के आसपास इस सीरीज को सेल के लिए मार्केट में उपलब्ध करा दिया जाएगा.

iPhone 17 Series: क्या अब खत्म होगा SIM कार्ड स्लॉट?

iPhone 17 Air vs iPhone 17 Pro Max: डिजाइन से लेकर कैमरा तक, लॉन्च से पहले जानिए सब कुछ