WhatsApp पर अनजान ग्रुप में ऐड होने से पहले मिलेगी वार्निंग, जानें कैसे काम करता है नया ‘सेफ्टी ओवरव्यू’ फीचर
WhatsApp ने अब एक नया ‘Safety Overview’ फीचर लॉन्च किया है, ताकि लोगों को स्कैम से बचाया जा सके. अगर कोई अनजान नंबर या कॉन्टैक्ट आपको किसी ग्रुप में ऐड करता है तो ये फीचर तुरंत अलर्ट देगा और ग्रुप की जरूरी डिटेल्स भी दिखाएगा.
WhatsApp Feature: पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने नया ‘सेफ्टी ओवरव्यू’ फीचर पेश किया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स को फ्रॉड और स्कैम से बचने में काफी मदद मिलेगी. अब अगर कोई अनजाना शख्स, जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है, आपको किसी अजीब से ग्रुप में ऐड करेगा तो WhatsApp तुरंत आपको नोटिफिकेशन भेजेगा. इस फीचर में आपको उस ग्रुप की जरूरी डिटेल्स दिखाई देंगी. जैसे ग्रुप का नाम, उसमें कौन-कौन हैं, ग्रुप कब बना और साथ ही कुछ टिप्स भी मिलेंगी जिससे आप अपनी सेफ्टी बनाए रख सकें. आइए इस फीचर को थोड़ी डिटेल में समझते हैं.
क्यों लाया गया यह फीचर
WhatsApp की मालिक कंपनी Meta के अनुसार साउथ ईस्ट एशिया में कई बार बड़े-बड़े क्राइम गैंग्स ऐसे ठगी वाले सेंटर चलाते हैं, जिनमें जबरदस्ती लोगों से काम करवाया भी जाता है. ये लोग एक साथ कई तरह के स्कैम करते हैं कभी नकली क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का झांसा देते हैं तो कभी चेन (पिरामिड) स्कीम चलाते हैं. इन्हीं बढ़ते स्कैम्स को देखते हुए मेटा ने नया ‘सेफ्टी ओवरव्यू’ फीचर लॉन्च किया है.
कैसे काम करता है WhatsApp का नया फीचर
अगर कोई अनजान शख्स, जो आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है, आपको किसी नए-नए WhatsApp ग्रुप में ऐड करता है, तो अब आपके सामने एक सेफ्टी ओवरव्यू दिखेगा. इसमें उस ग्रुप की जरूरी जानकारी पहले ही नजर आ जाएगी. इसको देखकर आप चाहें तो बिना चैट खोले तुरंत ग्रुप छोड़ सकते हैं यानी बहार निकल सकते हैं, या फिर अगर दी गई जानकारी देखकर ग्रुप जाना-पहचाना लगे तो चैट खोलकर ज्यादा कॉन्टेक्स्ट ले सकते हैं. जब तक आप कन्फर्म नहीं करते कि ग्रुप में रहना है तब तक उसकी नोटिफिकेशन भी म्यूट ही रहेंगी.
यह भी पढ़ें: क्या आप भी नहीं करते अपने स्मार्टफोन को अपडेट? इन 5 वजहों से सालों-साल चलने वाला फोन छोड़ देगा साथ
यह भी पढ़ें: क्या आपके भी स्मार्टफोन की कॉलिंग स्क्रीन बदल गई? जानिए क्यों हुआ ऐसा और कैसे पाएं पुराना वाला वापस
