ChatGPT-5 को तीन वेरिएंट्स में किया गया लॉन्च | ChatGPT-5 Launched
GPT‑5 को तीन वेरिएंट GPT‑5, GPT‑5‑mini और GPT‑5‑nano में कंपनी ने लॉन्च किया है. जिसमें यूजर्स स्टैंडर्ड इंटेलिजेंस वाला GPT‑5 और Mini का इस्तेमाल फ्री में कर सकेंगे. लेकिन GPT‑5 प्रो और GPT‑5‑thinking वर्जन का इस्तेमाल Plus या Pro यूजर्स ही कर सकेंगे.
ChatGPT-5 के खास फीचर्स | ChatGPT-5 Major Features
GPT‑5 का बिना किसी कोडिंग के सॉफ्टवेयर/ऐप बनाने का खास फीचर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है. GPT‑5 के इस फीचर के जरिए अब कोई भी अपना ऐप बना सकता है. बस अपना आइडिया GPT‑5 को बताइए और झटपट आपके लिए ऐप या वेबसाइट तैयार कर सकता है. इसके लिए बस यूजर्स को GPT‑5 पर एक प्रॉम्प्ट देना होगा कि उन्हें ऐप कैसा चाहिए, किस चीज के लिए चाहिए. जिसके बाद GPT‑5 खुद ही इसके लिए जरूरी कोड तैयार कर देगा. ये कोड इतने सटीक होंगे की यूजर सीधे उसे विंडो में चलाकर देख सकेंगे. ऐसे में ये फीचर उनके लिए काम आएगा जिनके पास आइडिया है लेकिन कोडिंग की नॉलेज नहीं.
पुराने GPT मॉडल्स कभी-कभी सोचने या तर्क करने में ज्यादा समय लेते थे. लेकिन इस मामले में GPT-5 बहुत ज्यादा स्पीड है. कठिन सवाल पर यह अच्छे से तर्क करेगा और जवाब देने में समय भी नहीं लगेगा.
सबसे खास फीचर इसमें भारतीय यूजर्स के लिए जोड़ा गया है. GPT-5 में 12 भारतीय भाषाओं को जोड़ा गया है. जिससे अब भारतीय यूजर्स हिंदी के अलावा तेलुगु, बंगाली, तमिल, मराठी जैसे भाषाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे.
कई मामलों में ऐसा देखा गया है कि AI मॉडल्स कभी-कभी गलत या फिर भ्रामक जानकारी यूजर्स को दे देते हैं. ऐसे में GPT-5 को लेकर OpenAI के सुरक्षा टीम प्रमुख एलेक्स ब्यूटेल ने कहा कि GPT-5 में भ्रामक जानकारी की गुंजाइश न के बराबर है. इसके लिए इस नए मॉडल को खास ट्रेनिंग दी गई है ताकि यूजर्स को सुरक्षित और सही जानकारी मिल सके.
एडवांस GPT 5 मॉडल के तहत AI चैटबॉट ChatGPT अच्छे तरीके से आपके कमांड को मफओलों करेगा. साथ ही कॉम्प्लेक्स प्रॉब्लम का सॉल्यूशन देने के साथ-साथ इसे यूजर्स वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.
GPT‑5 अब आसानी से इंसानों की बात समझने से लेकर उनके हिसाब से जवाब देने में पहले से कहीं ज्यादा अब सक्षम हो गया है. इस नए एडवांस मॉडल की सोचने की क्षमता (reasoning power)पहले से कहीं ज्यादा तेज हो गई है. साथ ही अब यह नेचुरल तरीके से जवाब देने के साथ-साथ कठिन सवालों को आसानी से तोड़-मरोड़कर समझाएगा.
पढ़ाई से लेकर काम तक हर फील्ड में GPT‑5 आपका स्मार्ट असिस्टेंट बन सकता है. यह आपके कॉलेज प्रोजेक्ट में मदद करने से लेकर ऑफिस के काम जैसे ईमेल ड्राफ्टिंग, दमदार आइडिया देना, डाटा एनलिसिस करना या फिर किसी तरह के कोडिंग तक में यह आपकी मदद करेगा.
ये भी पढ़ें: GPT‑5 Launch: आ गया OpenAI का सबसे पावरफुल और एडवांस मॉडल, Free में कर सकेंगे इस्तेमाल
ये भी पढ़ें: GPT-OSS: अब लैपटॉप पर फ्री में सुलझाएं रीजनिंग-कोडिंग की गुत्थी, ओपन सोर्स की दिशा में बढ़ चला OpenAI
ये भी पढ़ें: रेस्त्रां में डिश सेलेक्ट करने से लेकर गिफ्ट चुनने तक, AI का छोटे फैसलों में भी बढ़ गया इस्तेमाल
ये भी पढ़ें: AI Use Caution: मशीन बन रही टीनएजर्स की बातों की हमराज, यहां खतरा बड़ा है
ये भी पढ़ें: GenAI से बदल रही साइबर सुरक्षा की दुनिया, भारत में शुरू हो रही नयी क्रांति