WiFi Security Tips: क्या होगा अगर आप अपने वाई-फाई का पासवर्ड सालों तक नहीं बदलेंगे? जान लें वरना पड़ जाएंगे मुसीबत में
WiFi Security Tips: अगर आप भी उनलोगों में से हैं जो एक बार अपने वाई-फाई का पासवर्ड सेट कर के सालों तक उसे नहीं बदलते तो थोड़ा सावधान हो जाएं. लंबे समय तक एक ही WiFi पासवर्ड यूज करना आपके लिए बड़ा खतरा बन सकता है. आइए डिटेल में आपको बताते हैं कैसे.
WiFi Security Tips: अक्सर ऐसा होता है कि हम घर में कोई नई खरीद कर लाते हैं, उसका यूज करते हैं लेकिन उसकी देखभाल को बिलकुल नजरअंदाज कर देते हैं. WiFi भी उन्हीं चीजों में से एक है. शुरुआत में हम पासवर्ड सेट कर देते हैं और फिर सालों तक उसे ऐसे ही छोड़ देते हैं. इन सालों में न जाने कितने लोगों के साथ हमने पासवर्ड शेयर कर दिया होता है, बिना सोचे कि इसका आगे चल कर क्या असर हो होगा.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि लंबे समय तक एक ही WiFi पासवर्ड इस्तेमाल करना आपके लिए बड़ा खतरा बन सकता है? अब आप सोच रहे होंगे आखिर कैसे? आइए आपको डिटेल में बताते हैं कि अगर आप सालों तक अपना WiFi पासवर्ड नहीं बदलते तो क्या-क्या जोखिम सामने आ सकते हैं.
आसान एक्सेस
अगर आप सालों तक एक ही WiFi पासवर्ड सेट किए रहेंगे तो ये दूसरों के लिए उसे अंदाजा लगाना या बिना बताए किसी और को शेयर करना आसान हो जाता है. एक बार कोई आपके नेटवर्क से कनेक्ट हो गया, तो वो चाहे जितने समय तक उसे इस्तेमाल करता रह सकता है.
स्लो इंटरनेट स्पीड
अगर आपके WiFi पर कुछ ऐसे डिवाइस ऐड गए हैं जिनके बारे में आपको पता भी नहीं है, तो वे चुपचाप आपका डेटा खा सकते हैं. इसका नतीजा यह होगा कि आपके WiFi की इंटरनेट स्पीड काफी स्लो हो जाएगी, बार-बार बफरिंग होगा और स्ट्रीमिंग या गेम खेलते समय लगातार लैग जैसी दिक्ततें आएंगी.
सिक्योरिटी रिस्क
पुराने पासवर्ड हैकिंग टूल्स के लिए ज्यादा आसान निशाना बन जाते हैं. अटैकर्स अक्सर कॉमन पैटर्न आजमाकर या पहले से लीक हुए पासवर्ड का यूज करके आपके Wi-Fi नेटवर्क में घुसने की कोशिश कर सकते हैं.
डेटा स्नूपिंग
अगर कोई अनजान आपके नेटवर्क में घुस जाता है, तो वह आपकी शेयर की गई फाइलें, स्मार्ट होम डिवाइस या बिना एन्क्रिप्शन वाला डेटा आराम से देख सकता है. ऐसा करना तब और आसान हो जाता है जब आपका राउटर पुराना हो. इसलिए ज्यादा पुराना राउटर भी यूज करना सेफ नहीं है. इसे अपग्रेड कर लेना समझदारी भरा फैसला हो सकता है.
नेटवर्क टेकओवर
अगर किसी हैकर को आपके पासवर्ड का पता चल जाए तो उसे आपके नेटवर्क ज्यादा एक्सेस मिल जाएगा. वह आपके राउटर के डैशबोर्ड में घुसकर सेटिंग्स बदल सकता है, सिक्योरिटी बंद कर सकता है या फिर आपको ही राउटर से पूरी तरह बाहर कर सकता है. इसलिए कोशिश करें कि अपने WiFi का पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें.
यह भी पढ़ें: WiFi को घर के किस कोने में रखने से मिलेगी चीते जैसी स्पीड? कइयों को नहीं पता यह राज की बात
