Jio vs Vi Rs 189 Plan: एक ही दाम में किसका प्लान है ज्यादा फायदेमंद? देखें डिटेल कंपैरिजन
Jio vs Vi Rs 189 Plan: रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक हैं. दोनों ही अपने यूजर्स को ₹189 वाला प्लान ऑफर करती हैं. अब सवाल यह है की कौन अपने यूजर्स को ज्यादा फायदा दे रही है. आइए जानते हैं.
Jio vs Vi Rs 189 Plan: रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया (Vi) भारत में दो प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर हैं. दोनों की पोजीशन की बात करें तो जियो पहले स्थान पर जबकि वोडाफोन आइडिया तीसरे स्थान पर है. दोनों ही कंपनियां अपने यूजर्स के लिए ढेरों रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती हैं. कमाल की बात यह है कि दोनों कंपनियों के पास अपने-अपने यूजर्स को देने के लिए 189 रुपये का प्लान है.
लेकिन सवाल यह है कि असल में किसका ऑफर बेहतर है? क्या जियो, जिसे हमेशा से बजट-फ्रेंडली माना जाता है, बेहतर ऑप्शन है? या फिर Vodafone Idea, जो नेटवर्क और रेवेन्यू दोनों में अपने बाकी कंपनियों को टक्कर देने की कोशिश कर रही है? आइए, इस सवाल का जवाब समझने के लिए दोनों कंपनियों के प्लान के फायदे थोड़ा करीब से देखते हैं.
Jio का 189 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो 189 रुपये के प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB डेटा और टोटल 300 SMS ऑफर करती है. FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) डेटा खत्म होने के बाद डेटा स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है. इस प्लान के साथ दो एक्स्ट्रा फायदे मिलते हैं. पहला JioTV और दूसरा JioAICloud. इस प्लान की एक्टिव सर्विस वैलिडिटी 28 दिनों की है.
वोडाफोन आइडिया (Vi) का 189 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन आइडिया के 189 रुपये वाले प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1GB डेटा, 300 SMS और 26 दिनों की सर्विस वैलिडिटी शामिल है. Vi के 189 रुपये वाले प्लान के साथ आपको कोई भी एक्स्ट्रा बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं.
Jio vs Vi Rs 189 Plan: कौन सा प्लान बेहतर है?
अब सवाल आता है आखिर कौन सा प्लान वाकई में बेहतर है. सबसे पहले बात करें वोडाफोन आइडिया कि जियो के मुकाबले ये प्लान उतना अच्छा नहीं है. जियो के प्लान में आपको ज्यादा वैलिडिटी (2 दिन ज्यादा) मिलती है, और साथ ही ज्यादा डेटा का भी फायदा मिलता है. जियो के साथ यूजर्स को 2GB डेटा मिलता है, जबकि Vi सिर्फ 1GB डेटा की ऑफर कर रहा है. इतना ही नहीं, बात करें एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की तो जियो के साथ आपको JioTV और JioAICloud जैसे एक्स्ट्रा लाभ भी मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: Airtel सस्ते में दे रहा रोजाना 3GB डेटा, साथ में Amazon Prime और Sony Liv का मजा
