Smartphone Buying Guide: अगर आप भी 2025 में ऐसा स्मार्टफोन या लैपटॉप खरीदने की सोच रहे है जो लंबे समय तक बेहतर काम करे, तो ऐसे में प्रोसेसर का चुनाव करना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. लेकिन, टेक्नोलॉजी के इस बदलते दौर में सिर्फ प्रोसेसर ही काफी नहीं है, बल्कि RAM भी एक बड़ी भूमिका निभाती है, खासकर जब AI तकनीक तेजी से विकसित हो रही हो. अगर आपको भी नहीं पता की यह RAM क्या होता है तो घबराने की बात नहीं है. आज हम आपको इसी RAM से जुडी सभी जानकारियां देने जा रहे हैं, जिससे आपको ये समझने में मदद मिलेगी की अगला स्मार्टफोन्स या लैपटॉप खरीदते समय आपको कितने RAM तक का लेना है जिससे आपकी प्रोडक्टिविटी दुगनी हो जाये.
क्या होता है RAM?
रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM) आपके फोन या लैपटॉप की अस्थायी मेमोरी की तरह काम करता है. यह उन डेटा और ऐप्स को अस्थायी रूप से जमा करता है, जिनका आप उस समय उपयोग कर रहे होते हैं, ताकि आपका डिवाइस उन्हें तेजी से एक्सेस कर सके और बार-बार लोड करने की जरूरत न पड़े. जब आप कोई ऐप या फाइल खोलते हैं, तो वह RAM में लोड हो जाता है और वहीं तब तक बना रहता है जब तक आप उसे उपयोग में रखते हैं.
RAM ज्यादा होने पर डिवाइस तेजी से काम करता है और एक साथ कई ऐप्स सुचारू रूप से चलते हैं. वहीं, अगर मेमोरी फुल हो जाए, तो सिस्टम स्लो हो सकता है. AI ऐप्स, जो रियल-टाइम में डेटा प्रोसेस करते हैं, उनकी कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए भी अधिक मेमोरी आवश्यक होती है.
स्मार्टफोन की RAM क्षमता गीगाबाइट (GB) में मापी जाती है, जिसमें आमतौर पर 2GB से लेकर 12GB या इससे अधिक तक के विकल्प उपलब्ध होते हैं. अधिक रैम होने का मतलब है कि आपका फोन कई ऐप्स और कार्यों को बिना किसी रुकावट या धीमेपन के बेहतर तरीके से संभाल सकता है. ध्यान देने वाली बात यह भी है कि सिर्फ स्मार्टफोन में ज्यादा RAM होने से वह फास्ट नहीं हो जाएगा, फोन का प्रोसेसर भी दमदार होना चाहिए. जैसे कि एप्पल आईफोन में कम RAM होने के बावजूद दमदार प्रोसेसर की बदौलत फास्ट काम करता है.
आपके लिए कितने GB का RAM है बेस्ट?
आप अपना फोन कितनी बार और किस तरह से इस्तेमाल करते है, इस पर उसकी रैम क्षमता निर्भर करती है. आजकल स्मार्टफोन्स में कम से कम 4GB रैम की जरूरत होती है. जो कॉलिंग, मैसेजिंग, ईमेल चेक करने और सामान्य ब्राउज़िंग के लिए पर्याप्त है. अगर आप सामान्य यूजर्स हैं, तो 6GB से 8GB रैम वाला फोन सबसे बेहतर रहेगा. यह आपको बिना किसी रुकावट के मल्टीटास्किंग, कैज़ुअल गेमिंग और फोटो-वीडियो कैप्चर जैसी सुविधाएं देगा. अगर आपको ज्यादा मल्टीटास्किंग और हाई-ग्राफिक्स गेमिंग करनी है, तो 8GB या उससे ऊपर वाला रैम बेहतर रहेगा. वहीं, जो लोग अपने स्मार्टफोन पर प्रोफेशनल काम करते हैं, उन्हें ज्यादा रैम वाले हाई-एंड डिवाइस लेने चाहिए, क्योंकि ये बेहतर परफॉर्मेंस और स्मूथ एक्सपीरियंस देते हैं.
आपके अगले स्मार्टफोन में कितनी RAM होनी चाहिए?
यह भी पढ़े: Apple का सस्ता स्मार्टफोन iPhone SE 4 क्या 19 फरवरी को होगा लॉन्च? Tim Cook ने किया कन्फर्म