Extension Cords Safety Tips: इन 5 डिवाइस को भूल कर भी न लगाएं एक्सटेंशन कॉर्ड में, जरा सी गलती पड़ जाएगी भारी

Extension Cords Safety Tips: एक्सटेंशन कॉर्ड यूज करने में भले ही आसान लगते हों, लेकिन हाई-वॉटेज वाले डिवाइस के साथ इनका गलत इस्तेमाल खतरा पैदा कर सकता है. एक्सटेंशन कॉर्ड में हाई वॉट वाले डिवाइस यूज करने से ओवरहीटिंग और आग लगने के चांस होते हैं. आइए जानते हैं वो कौन-कौन से डिवाइस हैं जिन्हें एक्सटेंशन कॉर्ड में लगा कर यूज नहीं करना चाहिए.

By Ankit Anand | December 6, 2025 7:31 AM

Extension Cords Safety Tips: हम सभी के घरों में लगभग एक्सटेंशन कॉर्ड होता ही है. एक्सटेंशन कॉर्ड और पावर स्ट्रिप घरों में कम प्लग पॉइंट होने पर काम तो आते हैं. लेकिन अगर इन्हें गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो ये खतरनाक हो सकते हैं. कई हाई-पावर वाले डिवाइस इतनी बिजली खींचते हैं कि नॉर्मल कॉर्ड उन्हें संभाल नहीं पता, जिससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.

इसलिए यह जानना जरूरी है कि किन डिवाइसेज को हमेशा सीधे दीवार के प्लग में लगाना चाहिए और एक्सटेंशन कॉर्ड को सेफ तरीके से कैसे यूज किया जाना जाए. आइए जानते हैं.

एयर फ्रायर (Air Fryer)

एयर फ्रायर फास्ट और इजी कुकिंग के लिए काफी पॉपुलर हैं. लेकिन ये हाई-वॉटेज अप्लायंसेज होते हैं जिन्हें कभी भी एक्सटेंशन कॉर्ड के साथ इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. बड़े एयर फ्रायर लगभग 2000 वॉट तक बिजली खींच सकते हैं, और अगर इन्हें एक्सटेंशन कॉर्ड या पावर स्ट्रिप में लगाया जाए तो आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.

माइक्रोवेव (Microwave)

माइक्रोवेव एक हाई-पावर किचन अप्लायंस होता है. इसे चलाने के लिए अलग से बनाया गया सर्किट चाहिए. माइक्रोवेव को एक्सटेंशन कॉर्ड में लगाना कॉर्ड को ओवरलोड कर सकता है और आग लगने का खतरा बढ़ा देता है. क्योंकि यह ज्यादा वॉटेज पर चलता है, इसलिए हमेशा इसे दीवार वाले सॉकेट में ही लगाना चाहिए और जुगाड़ वाले पावर सोर्स से बचना चाहिए.

फ्रिज (Fridge)

हां, ये बात सही है कि फ्रिज दूसरे किचन अप्लायंसेज के मुकाबले कम बिजली खींचते हैं, लेकिन वे लगातार चलते रहते हैं. अगर आप फ्रिज को एक्सटेंशन कॉर्ड में लगाते हैं, तो इसकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है और ढीला कनेक्शन या ओवरहीटिंग किसी खतरे का कारण बन सकता है. फ्रिज को हमेशा एक अलग वॉल सॉकेट में लगाना ही सही रहता है. जो एक्सटेंशन कॉर्ड लगातार लोड संभालने के लिए बना नहीं है, वह फ्रिज की क्षमता घटा सकता है और बिजली की खपत बढ़ा सकता है.

AC Units (Air Conditioner Units) 

एयर कंडीशनिंग यूनिट्स काफी ज्यादा बिजली खर्च करते हैं. इन्हें एक्सटेंशन कॉर्ड में लगाना सर्किट पर ज्यादा लोड डाल सकता है, कम्प्रेसर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और आग लगने का खतरा भी बढ़ जाता है.

रूम हीटर (Room Heater)

रूम हीटर भी उन डिवाइस में से एक हैं जो ज्यादा बिजली खींचते हैं. इन्हें एक्सटेंशन कॉर्ड में लगाकर यूज करना बिलकुल भी सेफ नहीं है. हाई वाट होने के कारण एक्सटेंशन कॉर्ड इतनी लोड कैरी नहीं कर पाते और बाद में ओवरहीटिंग, शॉर्ट सर्किट, और यहां तक कि आग लगने के भी चांस बढ़ जाते हैं.

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

यह भी पढ़ें: Electric Heater Safety Tips: हीटर चलाते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, नहीं तो बढ़ सकता है खतरा