iPhone का Action Button बनेगा और भी काम का, एक टैप में यूज कर पाएंगे ChatGPT Voice Mode, जानें कैसे
ChatGPT के नए अपडेट में एक ऐसी सुविधा आ गई है जिससे आप iPhone के Action Button की मदद से ChatGPT के voice mode को तुरंत लॉन्च कर सकते हैं। ये तब काफी काम आता है जब आपको जल्दी से ChatGPT से कुछ पूछना हो.
iPhone Action Button: Apple की Siri अभी भी AI वाले दूसरे voice assistants से पीछे चल रही है, जैसे ChatGPT की voice फीचर, जो Siri की तुलना में ज्यादा स्मार्ट जवाब दे सकती है. लेकिन अब ChatGPT के नए अपडेट में एक ऐसी सुविधा आ गई है जिससे आप iPhone के Action Button की मदद से ChatGPT के voice mode को तुरंत लॉन्च कर सकते हैं. ये तब काफी काम आता है जब आपको जल्दी से ChatGPT से कुछ पूछना हो.
यह नया फीचर iPhone 15 Pro और उसके बाद के मॉडलों पर उपलब्ध है जिनमें Action Button दिया गया है. आप आसानी से ChatGPT voice mode को Action Button वाले शॉर्टकट में ऐड कर सकते हैं और फिर बस एक प्रेस में इसे एक्सेस कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे आप Action Button में ChatGPT का voice mode सेट कर सकते हैं.
अपने Action Button को ChatGPT लॉन्चर बनाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें
- सबसे पहले App Store खोलें और ChatGPT ऐप को इंस्टॉल या अपडेट कर लें. जरूरत हो तो अपने अकाउंट से लॉग इन कर लें.
- अब अपने iPhone की Settings में जाएं और ऊपर दिख रहे Action Button पर टैप करें.
- स्क्रीन पर बाएं स्वाइप करें या एरो दबाकर Controls मेन्यू खोलें. ऐप लिस्ट में नीचे स्क्रोल करें या सर्च करके ChatGPT ढूंढें.
- ChatGPT चुनें और फिर Open ChatGPT Voice ऑप्शन सिलेक्ट करें. अगर माइक्रोफोन एक्सेस मांगे, तो Allow कर दें.
- अब सिर्फ Action Button को लॉन्ग प्रेस करें और बस ChatGPT का Voice Mode तुरंत खुल जाएगा.
सेटअप हो जाने के बाद ये शॉर्टकट काफी काम आता है. जैसे खाना बनाते समय तुरंत कोई रेसिपी पूछना, चलते-फिरते नए आइडिया ब्रेनस्टॉर्म करना, देर रात कोडिंग करते हुए मदद लेना, शॉपिंग लिस्ट डिक्टेट करना या फिर झटपट किसी लाइन का ट्रांसलेशन करना. सब कुछ बिना ऐप ढूंढे तुरंत हो जाता है.
यह भी पढ़ें: GPS बंद होने के बाद भी Google को कैसे पता चलता है आपकी लोकेशन? जानें किन-किन तरीकों से करता है ट्रैक
