सेल से पहले ही Vivo X300 Series हुई सस्ती, 200MP कैमरा वाले फोन पर मिल रहा तगड़ा लॉन्च ऑफर, फटाफट करिए चेक
Vivo X300 Series Price Launch Offer: Vivo X300 Series की सेल 10 दिसंबर से शुरू होने वाली है. के लॉन्च होते ही इस पर कंपनी अच्छा-खासा लॉन्च ऑफर दे रही है. ऐसे में अगर आप भी इस सीरीज को खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां जानिए डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में पूरी डिटेल्स.
Vivo X300 Series Price Launch Offer: Vivo X300 Series भारत में फाइनली लॉन्च हो चुका है. इस सीरीज में Vivo X300 और Vivo X300 Pro दो मॉडल्स शामिल हैं. इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है. इस सीरीज में 200MP का कैमरा, Zeiss ट्यून्ड एडवांस्ड कैमरा सेंसर और डेडिकेटेड इमेजिंग चिप्स दिए गए हैं, जो यूजर्स को बेहतरीन क्वालिटी में फोटो और वीडियो ऑफर करेंगे. इतना ही नहीं, दोनों ही मॉडल्स में पावरफुल MediaTek Dimensity 9500 का प्रोसेसर भी दिया गया है, जिससे यूजर्स को स्मूद और फास्ट परफॉर्मेंस मिलने वाला है. वहीं, लॉन्च होते ही Vivo अपने इन दोनों मॉडल्स Vivo X300 और X300 Pro पर अच्छा-खासा लॉन्च ऑफर भी दे रहा है. ऐसे में अगर आप भी इस सीरीज को खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर यहां जानिए इनकी कीमत और लॉन्च ऑफर.
Vivo X300 Series की कितनी है कीमत? | Vivo X300 Series Price
Vivo X300 Series को कंपनी ने ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart और Amazon दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च किया है. कीमत कि बात करें, तो बेस मॉडल Vivo X300 के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 75,999 रुपये, 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 81,999 रुपये और 16GB+512GB टॉप वेरिएंट की कीमत 85,999 रुपये है. वहीं, Vivo X300 Pro के 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है. इसके अलावा, इस सीरीज में मिलने वाले टेलीफोटो एक्सटेंडर किट की कीमत 18,999 रुपये है. दोनों मॉडल्स की सेल 10 दिसंबर से शुरू हो रही है. हालांकि, आप इन मॉडल्स को अभी से ही प्री-ऑर्डर कर सकते हैं.
Vivo X300 Series पर क्या मिल रहा है ऑफर?
वहीं, लॉन्च होते ही कंपनी अपने इस नये फ्लैगशिप सीरीज पर अच्छा-खासा डिस्काउंट दे रही है. ऐसे में Vivo X300 के तीनों वेरिएंट्स कि बात करें, तो बेस वेरिएंट 12GB+256GB पर 7,600 रुपये, मिड वेरिएंट पर 8,200 रुपये और टॉप वेरिएंट पर 8,600 रुपये का बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. आप इस ऑफर का फायदा HDFC, SBI, AXIS और UPI पर उठा सकते हैं. वहीं, ऑफर के बाद बेस वेरिएंट की कीमत 68,399 रुपये, मिड वेरिएंट की कीमत 73,799 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 77,399 रुपये हो जाएगी.
दूसरी ओर, सीरीज के टॉप मॉडल Vivo X300 Pro के 16GB+512GB वेरिएंट पर 11,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस ऑफर का फायदा भी HDFC, SBI, AXIS बैंक कार्ड और UPI पर मिल रहा है. ऐसे में इस मॉडल को आप 98,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं, टेलीफोटो एक्सटेंडर किट पर भी 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे आप इसे 18,999 रुपये की जगह 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Vivo X300 Series में कैसा है कैमरा?
कैमरे कि बात करें, तो प्रो मॉडल में OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony LYT-828 का प्राइमरी सेंसर, 50MP JN1 अल्ट्रावाइड कैमरा और 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. वहीं, बेस मॉडल में कैमरा सेटअप प्रो मॉडल से अलग है. बेस मॉडल में 200MP Samsung HPB का प्राइमरी सेंसर, 50MP JN1 अल्ट्रावाइड कैमरा और 50MP LYT-602 का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है. प्रो और बेस मॉडल दोनों में ही 50MP JN1 का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
इसके अलावा, दोनों मॉडल्स में कंपनी का V3+ और Vs1 इमेजिंग चिप्स दिया गया है, जो Zeiss कलर साइंस के साथ मिलकर फोटो क्वालिटी को और भी बेहतर बनाते हैं. इसके अलावा, यूजर्स 2.35x टेलीफोटो एक्सटेंडर की मदद से किसी भी ऑब्जेक्ट की फोटो और ज्यादा जूम में ले सकते हैं.
Vivo X300 Series में क्या मिलेंगे फीचर्स?
डिस्प्ले: X300 Pro इस सीरीज का सबसे पावरफुल और प्रीमियम मॉडल है. इसमें 6.78-इंच का 1.5K BOE Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और Circular Polarisation 2.0 की वजह से धूप में भी बेहतर विजिबिलिटी ऑफर करता है. वहीं, बेस मॉडल Vivo X300 में 6.31-इंच का 1.5K BOE Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो इसे मार्केट में कुछ कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप में से एक बनाता है. इसका वजन 190 ग्राम है.
प्रोसेसर: दोनों ही मॉडल्स में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया गया है, जो Android 16 पर बेस्ड OriginOS 6 पर काम करेगा.
बैटरी: प्रॉ मॉडल में 6,510mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. वहीं, बेस मॉडल में 6,040mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करता है.
यह भी पढ़ें: Vivo X300 Series ही नहीं, ये स्मार्टफोन्स भी दिसंबर में मचाएंगे धमाल, देखें पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 5, Samsung Galaxy Z Fold 7 और Pixel 9 Pro Fold फोल्डेबल फोन्स में कौन है बेस्ट?
