Vivo टॉप पर बरकरार, Apple ने 50 लाख iPhone एक्सपोर्ट कर मचायी धूम

वीवो बना भारत का टॉप स्मार्टफोन ब्रांड, जबकि ऐपल ने सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड 50 लाख आईफोन एक्सपोर्ट कर इतिहास रचा

भारत का स्मार्टफोन बाजार सितंबर तिमाही में एक बार फिर जोश में दिखा. IDC की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, जहां Vivo ने सबसे ज्यादा बिक्री कर शीर्ष स्थान बनाये रखा, वहीं ऐपल ने रिकॉर्ड तोड़ 50 लाख आईफोन एक्सपोर्ट कर दुनिया को चौंका दिया.

भारतीय बाजार में Vivo की बादशाहत बरकरार

जून-सितंबर 2025 की तिमाही में Vivo ने 18.3% मार्केट शेयर के साथ भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में नंबर-1 पोजिशन बनाये रखी. लगातार तीसरी तिमाही में कंपनी की पकड़ मजबूत बनी हुई है, खासकर बजट और मिड-रेंज फोन सेगमेंट में.

Apple का अब तक का सबसे बड़ा एक्सपोर्ट

इस तिमाही में Apple ने भारत से करीब 50 लाख iPhone एक्सपोर्ट किये, जो कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा एक्सपोर्ट फिगर है. मेक इन इंडिया पहल के तहत Apple की भारतीय मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स अब एशिया और यूरोप के बाजारों में अपनी मजबूत मौजूदगी दिखा रही है.

प्रीमियम सेगमेंट में Apple की बादशाहत

IDC रिपोर्ट बताती है कि Apple ने Premium (₹53,000-₹71,000) और Super-Premium (₹71,000 से अधिक) दोनों कैटेगरी में बढ़त बनायेरखी. iPhone 15 सीरीज और उसके आकर्षक एक्सचेंज ऑफर ने भारतीय प्रीमियम यूजर्स को खासी रफ्तार से आकर्षित किया.

बाजार में 5 साल की ऊंचाई

IDC के मुताबिक, सितंबर 2025 तिमाही में भारत का स्मार्टफोन मार्केट पिछले पांच साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. कुल 4.8 करोड़ यूनिट्स की बिक्री हुई, जो सालाना आधार पर 4.3% की बढ़त दर्शाती है.

प्रीमियम फोन से बढ़ी ग्रोथ की रफ्तार

Premium स्मार्टफोनों की मांग में साल-दर-साल 43% की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई. अब भारतीय यूजर्स सिर्फ बजट नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस और ब्रांड वैल्यू पर भी ध्यान दे रहे हैं.

Galaxy S26 लॉन्च से पहले 20 हजार रुपये सस्ता हुआ S25, फटाफट देखें ऑफर डिटेल्स

7 साल तक पुराना नहीं होगा iQOO का यह स्मार्टफोन, लॉन्चिंग जल्द

पावरफुल चिपसेट और बड़ी बैटरी के साथ जल्द आ रहा Realme GT 8 Pro, कंपनी ने कर दिया लॉन्च डेट कंफर्म

पुराने फोन को कुछ दिन और झेल लीजिए, नवंबर में आ रहे ये धाकड़ स्मार्टफोन्स, लिस्ट में Moto-OnePlus भी शामिल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Rajeev Kumar

राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >