Vi का बड़ा धमाका: अब नहीं रहेगा 1 दिन का डेटा लिमिट! पूरे 84 दिन तक मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग

Vodafone Idea (Vi) का 1020 रुपये वाला प्रीपेड प्लान. अब 84 दिन तक मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, कॉल्स और SMS का फायदा. जानें ₹979 प्लान में मिलने वाले OTT बेनिफिट्स और सभी डिटेल्स

By Rajeev Kumar | October 14, 2025 3:11 PM

Vi Unlimited Data Plan: जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) जैसी कंपनियां जहां सिर्फ 5G प्लान्स में ही अनलिमिटेड डेटा देती हैं, वहीं वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने अपने यूजर्स को चौंका दिया है. कंपनी अब 4G प्लान में ही अनलिमिटेड डेटा दे रही है – यानी अब रोजाना 1GB या 2GB डेटा लिमिट की झंझट खत्म! इतना ही नहीं, इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, और 100 SMS प्रतिदिन का फायदा भी मिलेगा.

Vi का नया धमाकेदार ₹1020 प्लान: अब 84 दिन तक अनलिमिटेड इंटरनेट

वोडाफोन-आइडिया का नया ₹1020 प्रीपेड प्लान यूजर्स को पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है. इस दौरान यूजर जितना चाहें, उतना इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं – इसमें कोई दैनिक लिमिट नहीं है.

इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह 4G नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड डेटा देता है. यानी अगर आप 5G एरिया में नहीं भी हैं, तब भी आपको अनलिमिटेड 4G स्पीड डेटा मिलेगा. वहीं, 5G सर्विस वाले एरिया में यह प्लान 5G स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा भी देगा.

इसके अलावा, यूजर्स को पूरे 84 दिनों तक अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स की सुविधा और हर दिन 100 SMS की फ्री सुविधा भी दी जा रही है.

₹979 प्लान में भी 84 दिन की वैलिडिटी और OTT फायदा

Vi का दूसरा प्रीपेड प्लान है ₹979, जिसमें भी 84 दिन की वैलिडिटी दी गई है. इसमें हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलती है.

डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 64 Kbps तक सीमित हो जाती है. लेकिन 5G नेटवर्क वाले इलाकों में रहने वाले यूजर्स को इसमें भी अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जाएगा.

इस प्लान की खासियत यह है कि इसमें Vi Movies & TV ऐप की फ्री सब्सक्रिप्शन मिलती है, जिसमें SonyLIV सहित 19 OTT ऐप्स और Live TV चैनल्स का एक्सेस मिलता है.

Vi ने जियो और एयरटेल को दी टक्कर

अब तक जियो और एयरटेल सिर्फ 5G यूजर्स को ही अनलिमिटेड डेटा दे रहे थे, लेकिन Vi ने अपने 4G यूजर्स को भी अनलिमिटेड डेटा का फायदा देकर बड़ा कदम उठाया है. इससे उन यूजर्स को राहत मिलेगी जो अभी 5G एरिया में नहीं हैं लेकिन भारी इंटरनेट यूज करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल आपकी सुविधा के लिए साझा की गई है. रिचार्ज करने से पहले संबंधित टेलीकॉम कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाकर प्लान की पुष्टि करना बेहतर होगा. किसी भी रिचार्ज से जुड़ा निर्णय पूरी तरह यूजर के विवेक पर आधारित होगा. प्रभात खबर में हम प्लान की कीमत, सेवाओं या शर्तों में किसी भी बदलाव के लिए जिम्मेदार नहीं हैं.

FAQs: Vi के नए अनलिमिटेड डेटा प्लान्स से जुड़े सवाल

Vi का ₹1020 प्लान क्या ऑफर करता है?

84 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड 4G/5G डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS प्रतिदिन.

₹979 वाले प्लान में क्या मिलेगा?

रोजाना 2GB डेटा, 84 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT सब्सक्रिप्शन.

क्या Vi के इन प्लान्स में 5G डेटा भी मिलेगा?

हां, जिन इलाकों में Vi की 5G सर्विस चालू है, वहां यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा.

क्या ₹1020 प्लान में OTT सब्सक्रिप्शन है?

नहीं, OTT बेनिफिट्स सिर्फ ₹979 वाले प्लान में दिये गए हैं.

Jio-Airtel छोड़िए, ये कंपनी दे रही 485 रुपये में 72 दिन की वैलिडिटी, साथ में डेली 2GB डेटा भी

Jio vs Airtel vs Vi: 200 रुपये से कम में कौन दे रहा ज्यादा फायदा? रिचार्ज करने से पहले देखें ऑप्शन

189 और 98 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी घटाकर Vi ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका

Jio-Airtel से एक कदम आगे निकला Vi, इस प्लान में 4G यूजर्स को भी मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, देखें बेनिफिट्स